भारतमाला रोड पर पुलिस की सख्ती:नशे के सामान की तस्करी का रास्ता बन गया ये मार्ग, कल नापासर पुलिस ने पकड़ा था डोडा-पोस्त और अफीम
बीकानेर
बीकानेर से गुजर रही भारत माला सड़क का उपयोग तस्करी के लिए होने लगा है। खासकर नशे के सामान की तस्करी इस मार्ग से हो रही है। दरअसल, ज्यादा ट्रेफिक नहीं होने और पुलिस चैकिंग बहुत कम होने के कारण तस्करों के लिए ये रास्ता सुगम हो गया है। अब नापासर पुलिस ने यहां सख्ती बढ़ा दी है। सोमवार को यहां से डोडा-पोस्त और अफीम बरामदगी के बाद मंगलवार को फिर से वाहनों की छानबीन की गई, हालांकि दूसरे दिन अब तक पुलिस को कुछ खास नहीं मिल पाया है। ऐसे में यातायात नियमों की पालना नहीं होने के चालान बनाए गए।
नापासर थानाधिकारी जसवीर ने बताया कि इस मार्ग पर नशे की तस्करी की रिपोर्ट पुलिस को लगातार मिल रही है। सोमवार को नापासर पुलिस ने भारतमाला सड़क पर एक ट्रॉले के अंदर 30 किलो डोडा पोस्त एवं 2 किलो अफीम बरामद किया था। इसी कारण मंगलवार को सुबह बीकानेर नापासर सड़क पर गाढ़वाला के पास एएसआई संतोष नाथ के नेतृत्व में वाहनों की तलाशी का अभियान चलाया गया। जिसमें दो पहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट वाहन चलाने पर चालकों के चालान काटे गए। चार पहिया वाहनों की तलाशी ली गई। इस दौरान बिना सीट बेल्ट एवं काली फिल्म लगे वाहनों का भी चालान काटा गया। यहां सभी हल्के व भारी वाहनों को रोक कर तलाशी ली गई। संतोष नाथ ने बताया कि पिछले 2 घंटे से नाकाबंदी करके तलाशी अभियान चलाकर उच्चाधिकारियों के आदेशों की पालना की जा रही है।
Add Comment