EDUCATION

राजस्थान में प्री DElEd 30 जून को:4 लाख 35 हजार स्टूडेंट्स 1917 सेंटर्स पर देंगे एग्जाम; नकल रोकने की तैयारी में जुटा प्रशासन

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

राजस्थान में प्री DElEd 30 जून को:4 लाख 35 हजार स्टूडेंट्स 1917 सेंटर्स पर देंगे एग्जाम; नकल रोकने की तैयारी में जुटा प्रशासन

बीकानेर

फाइल फोटो - Dainik Bhaskar

फाइल फोटो

प्रदेश में प्राइमरी स्कूल के स्टूडेंट्स को पढ़ाने की योग्यता वाले D.El.Ed. (प्रारम्भिक शिक्षा में डिप्लोमा) में एडमिशन के लिए होने वाली प्री डीएलएड एग्जाम के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। बीकानेर सहित प्रदेश के सभी जिलों में करीब दो हजार सेंटर्स बना दिए गए हैं। इन सेंटर्स के संचालकों को बुधवार को ट्रेनिंग दी जाएगी। ये परीक्षा राज्य के करीब चार लाख 35 हजार स्टूडेंट्स दे रहे हैं।

30 जून को होगा एग्जाम

शिक्षा सचिव कुणाल ने मंगलवार को शिक्षा संकुल में वीसी के माध्यम से संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक, जिला कोषाधिकारी सहित संबंधित अन्य विभागों के अधिकारियों को परीक्षा के सफल आयोजन के संबंध में विस्तृत निर्देश दिए। प्री डीएलएड परीक्षा 30 जून को वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा 33 जिलों के 1917 परीक्षा केन्द्रों पर दोपहर 12.30 से 03.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा में 4,45,454 अभयर्थियों ने आवेदन किया है।

परीक्षा के सफल एवं सुचारू संचालन के लिए जिला स्तर पर परीक्षा संचालन, नियंत्रण एवं प्रबोधन के लिए जिला समन्वयक, कॉलेज प्राचार्य एवं जिला नोडल अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) नियुक्त किए गए हैं। शिक्षा सचिव ने ओएमआर सीट्स, प्रश्न पत्र एवं अन्य गोपनीय सामग्री को ट्रेजरी एवं सब ट्रेजरी में सुरक्षित रखवाने, परीक्षा के दौरान कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए उचित पर्यवेक्षण, परीक्षा समाप्ति पर परीक्षा केन्द्रों से प्राप्त गोपनीय सामग्री को निर्धारित संग्रहण केन्द्रों पर संग्रहित कर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!