रॉबर्ट वाड्रा व उनकी मां से जुड़ी कंपनी स्काईलाइट हॉस्पिटेलिटी की राजस्थान के सरहदी जिले बीकानेर में विवादित जमीन खरीद की ईडी जांच रद्द करने की मांग वाली याचिका पिछले हफ्ते 22 दिसम्बर को खारिज कर दी गई थी। राजस्थान हाईकोर्ट से उन्हें राहत नहीं मिलने पर राजस्थान बीजेपी ने वाड्रा, गांधी परिवार और राजस्थान की गहलोत सरकार को निशाने पर लिया है। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने इसी मुद्दे पर प्रेस वार्ता कर राहुल गांधी और सीएम अशोक गहलोत से सवाल किया है कि मामले पर कब चुप्पी तोड़कर जवाब देंगे या कोई एक्शन लेंगे।

Add Comment