NATIONAL NEWS

Rajasthan Assembly session: राजस्‍थान विधानसभा में विपक्ष का हंगामा, बैठक कल तक के लिए स्थगित; गाय लेकर पहुंचे बीजेपी MLA

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

Rajasthan Assembly session: राजस्‍थान विधानसभा में विपक्ष का हंगामा, बैठक कल तक के लिए स्थगित; गाय लेकर पहुंचे बीजेपी MLA

जयपुर: राजस्थान विधानसभा के सातवें सत्र (Rajasthan Assembly session) की बैठक 19 सितंबर को फिर से शुरू हुई. जहां विपक्षी भाजपा के विधायकों के हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही पहले पांच मिनट और बाद में कल यानी मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई.

मुख्‍य विपक्ष दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सत्र का सत्रावसान किए बगैर दुबारा बैठक बुलाए जाने पर आपत्ति है. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने सदन में कहा कि सत्रावसान किए बगैर बैठक बुलाए जाने से विधायकों के प्रश्न पूछने के अधिकारों का हनन हुआ है. उन्‍होंने आरोप लगाया कि यह “विधायकों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन” है.

वहीं मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने भी विपक्ष पर पलटवार किया. राष्‍ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के तीन विधायकों ने गोवंश में फैल रहे चर्म रोग लंपी का मुद्दा उठाया. उन्‍होंने पोस्टर ले रखे थे. शोर-शराबे व हंगाने के बीच सदन की कार्यवाही को पहले पांच मिनट और फिर कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया. इससे पहले भाजपा के सदस्यों ने विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. सीपी जोशी के कार्यालय में भी धरना दिया.

आप राष्ट्रीय आपदा घोषित करो इसको:
मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मैंने तो लंपी चर्म रोग को लेकर 15 अगस्त को बैठक आयोजित कर विपक्ष के नेताओं को बुलाया, सब से बात की, धर्मगुरुओं से बात की. हमारी प्राथमिकता है कि लंपी रोग से गायों की जान कैसे बचे, लेकिन वैक्सीन भारत सरकार देगी, दवाइयां वो उपलब्ध करवाएगी तो ऐसी स्थिति में हम तो मांग भारत सरकार से कर रहे हैं कि आप राष्ट्रीय आपदा घोषित करो इसको. इस मांग पर विपक्ष के नेता हमारा साथ दें, उसके बजाय ये यहां धरना दे रहे हैं, नाटक कर रहे हैं यहां बैठकर. हमें लंपी रोग की चिंता है, विपक्ष से चाहेंगे वो हमारा सहयोग करे. 

गाय लेकर विधानसभा परिसर के पास पहुंचे भाजपा विधायक:
एक विधायक लंपी रोग की ओर ध्‍यान आकर्षित करने के लिए एक गाय लेकर विधानसभा परिसर के पास पहुंचे. हालांकि यह गाय परिसर के भीतर नहीं गई. उल्‍लेखनीय है कि व‍िधानसभा के सातवें सत्र की बैठक आखिरी बार 28 मार्च को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई थी.

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!