NATIONAL NEWS

Rajasthan Chunav horse trading : नतीजों से पहले ‘बेंगलुरु में दो रिसॉर्ट बुक’, कांग्रेस के ‘जादूगर’ पर किरोड़ी बाबा का बड़ा दावा

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

राजस्थान विधानसभा चुनाव में जीतने वाले कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए बेंगलुरु के दो ‘रिसॉर्ट’ बुक किए गए हैं। कांग्रेस के सभी विजयी उम्मीदवारों को वहां लेकर जाया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा ने यह दावा किया है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि कांग्रेस को विधायकों की ‘खरीद-फरोख्त’ करने की आदत है और इसी के चलते यह प्रयास किया जा रहा है।

जयपुर : राजस्थान विधानसभा चुनाव की 200 में से 199 सीट पर वोटों की गिनती तीन दिसंबर को होगी। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा ने शुक्रवार को दावा किया कि विधानसभा चुनाव में जीतने वाले कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए बेंगलुरु के दो ‘रिसॉर्ट’ बुक किए गए हैं।कांग्रेस के सभी विजयी उम्मीदवारों को वहां लेकर जाया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस को विधायकों की ‘खरीद-फरोख्त’ करने की आदत है और इसी के चलते यह प्रयास किया जा रहा है।

बेंगलुरु में दो रिसॉर्ट बुक किए कांग्रेस ने : किरोड़ी

राजास्थान में आन्दोलन के नाम से मशहूर किरोड़ी लाल मीणा का यह बयान फिलहाल सुर्ख़ियों में बना हुआ है। उन्होंने कहा कि ‘मैंने पुष्टि कर ली है, यह सही है कि बेंगलुरु में दो रिसॉर्ट बुक कराये गये हैं और वे उनको वहां इकट्ठा करेंगे। उनकी आदत हार्स ट्रेडिंग की (खरीद फरोख्त की) है और वह यह जरुर करेंगे।’ भाजपा सांसद ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर आए एग्जिट पोल में एकरूपता नहीं है क्योंकि कोई भाजपा को बहुमत दे रहा है तो कुछ इसे कम दिखा रहे हैं।

गहलोत ने पहले भी कमरों में बंद रखा था विधायकों को

बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पहले भी जनता के पैसों को पानी की तरह बहाया था। विधायकों को पहले भी अलग-अलग होटल के कमरों में बड़ाबंदी करके रखा गया था और लाखों-करोड़ों रुपए उनके ऊपर खर्च किए गए थे। यह सब वह पैसे हैं, जो जनता की कमाई के थे, जिन्हें सीएम गहलोत ने अपनी सरकार बचाने के लिए खर्च किया। मुझे करीबी लोगों से जानकारी मिली है कि निर्दलीय और कांग्रेस विधायकों को राजस्थान से बाहर भेजने की तैयारी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कर रहे हैं। चुनाव परिणाम आने के साथ ही यह विधायकों को बेंगलुरु भेजने की कोशिश करेंगे। इसी के चलते बेंगलुरु में रिजॉर्ट बुक किए गए।

अबकी बार समीकरण भाजपा के पक्ष में

राज्यसभा सदस्य किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, ‘ मैं खुद पूर्वी राजस्थान से चुनाव लड़ा हूं जहां जयपुर की घाट की घूणी से लेकर भरतपुर, धौलपुर तक 28 सीट है। उनमें से 22 में मैं घूमा हूं और मैं बड़े विश्वास के साथ कह सकता हूं कि अबकी बार समीकरण भाजपा के पक्ष में है। समीकरणों की दृष्टि से जो मैंने अंडरकरेंट देखा वो भाजपा के पक्ष में है। जहां 2018 में मात्र एक सीट आई थी, वहीं इस बार वहां 20 सीट आ रही है। मैं बडे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि भाजपा को राजस्थान में 120 से ज्यादा सीट मिलेंगी।’

इस बार अंडरकरेंट भाजपा के पक्ष में : किरोड़ी

इसके आगे उन्होंने कहा कि राजस्थान की अब तस्वीर बदलने जा रही है। अंडरकरेंट को भाजपा के पक्ष में कहा जा सकता है क्योंकि युवा पेपर लीक से नाखुश थे, प्रत्येक कांग्रेस विधायक के निर्वाचन क्षेत्र में भ्रष्टाचार चरम पर था और विधायकों के खिलाफ बड़े पैमाने पर सत्ता विरोधी लहर थी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!