राष्ट्रीय पब्लिक स्कूल अर्थात श्रेष्ठ परिणाम की प्रतिबद्धता
बीकानेर,माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा घोषित कक्षा 10th के परीक्षा परिणाम में कमला कॉलोनी स्थित राष्ट्रीय पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने एक बार फिर से अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय प्रभारी खुशबू झा ने बताया कि विद्यालय के विद्यार्थी रेहान ने 93.83% प्राप्त कर प्रथम स्थान, 92.83% प्राप्त करके निहाल कपूर द्वितीय स्थान तथा 90.83 % अंक प्राप्त कर लेखा सतीजा तृतीय स्थान पर रहे। मिनाज सुलेमानी ने 90.67%, शिवांग डूडेजा ने 90.33% एवं पूर्व मोदी ने 90% अंक प्राप्त करें। विद्यालय के 79% छात्रों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की। विद्यालय के 34% विद्यार्थियों ने 85% से अधिक जबकि 53% विद्यार्थियों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए। 100% परीक्षा परिणाम रहने पर आरएसवी ग्रुप का स्कूल्स के सीईओ आदित्य स्वामी ने विद्यार्थियों, शिक्षकों व परिवारजनों को शुभकामनाएं दी। विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों के आशीर्वाद एवं विद्यालय के शिक्षकों के परिश्रम एवं सहयोग को प्रदान किया। सफल विद्यार्थियों को विद्यालय स्टाफ ने मिठाई खिलाकर आशीर्वाद प्रदान किया।
Add Comment