NATIONAL NEWS

RBSE Result 2023: बेटियां हर परीक्षा में अव्वल, बदल रही है समाज की सोच….

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

RBSE Result 2023: बेटियां हर परीक्षा में अव्वल, बदल रही है समाज की सोच…..

RBSE Result 2023: साल 2015 से लेकर अब तक बोर्ड परीक्षा के परिणामों में अंकों का प्रतिशत भी लगातार बढ़ा है। कोविड काल 2021 में परीक्षा नहीं हुई थी। इस सत्र में सबसे अधिक प्रतिशत परिणाम रहा। इसे छोड़कर शेष सालों में हर साल बेटियों का परीक्षा परिणाम गत वर्ष की तुलना में सुधरता ही रहा है।

photo_2023-05-27_16-49-21.jpg

RBSE Result 2023: राजस्थान के भरतपुर जिले में पांच दिन की नवजात को देर रात अस्पताल की नर्सरी में सिर्फ इसलिए छोड़ दिया गया क्योंकि बेटे की चाहत ने छह बेटियों को जन्म दिया है। जहां आज के समय में बेटियां लड़कों को पीछे छोड़कर हर क्षेत्र में अव्वल आ रही हैं, वहीं दूसरी तरफ बेटियों को बोझ समझा जाता है। UPSC की परीक्षा में टॉप 4 में बेटियों ने सफलता का परचम लहराया है।

आज हर क्षेत्र में बेटियां अपना लोहा मनवा रही है। पढ़ाई से लेकर हिमालय की चढ़ाई तक बेटियाें ने अपना परचम लहराया है। उनके लोहा मनवाने की प्रतिभा का अंदाजा स्कूली शिक्षा ग्रहण करते समय भी होने लगा है। स्कूल स्तर और माध्यमिक शिक्षा बाेर्ड की परीक्षाओं के परिणाम इसकी बानगी दे रहे है। पिछले नौ साल के दौरान सीनियर सैकंडरी के तीनों संकायों के परीक्षा परिणामों में बेटियों ने सफलता का परचम लहराया है।

science_result_2019-2022.jpgarts_result_update.jpg

साल 2015 से लेकर अब तक बोर्ड परीक्षा के परिणामों में अंकों का प्रतिशत भी लगातार बढ़ा है। कोविड काल 2021 में परीक्षा नहीं हुई थी। इस सत्र में सबसे अधिक प्रतिशत परिणाम रहा। इसे छोड़कर शेष सालों में हर साल बेटियों का परीक्षा परिणाम गत वर्ष की तुलना में सुधरता ही रहा है।

result_commerce_update.jpgपढ़ाई के प्रति बढ़ा रुझान
यह सही बात है कि विद्यार्थियों का पढ़ाई के प्रति रुझान दिनों दिन बढ़ रहा है। इसके लिए अभिभावकों का सहयोग भी कम नहीं हैं। 2015 से लेकर अब तक जारी किए गए बोर्ड परीक्षा परिणाम में प्रतिशत का आंकड़ा बढ़ा ही है। समाज में पढ़ाई का महत्व समझने लगा है।- सुरेन्द्रसिंह भाटी, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक)

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!