REET लेवल-वन की कट ऑफ़ जारी, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने सभी चयनित अभ्यर्थियों को दी शुभकामनाएं

जयपुर: राजस्थान प्रथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय में टीचर के पदों पर नियुक्ति के लिए राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने रीट लेवल-वन की कट ऑफ़ जारी कर दी है. जिसकी सूची अभी विभागीय वेबसाइट पर अपलोड की जा रही है.
जिसकी जानकारी राज्य के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने दी है और साथ ही उन्होंने सभी चयनित अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए ट्विट किया कि अभ्यार्थियों के नामवार चयन आदेश विभागीय वेबसाइट पर अपलोड किए जा रहे हैं . सभी चयनित अभ्यार्थियों को बधाई व शुभकामनाएँ .
एक और अन्य ट्विट में उन्होंने कहा कि राजस्थान प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2021-22 अंतर्गत अध्यापक लेवल प्रथम के 15500 पदों पर दिनांक 31- 12- 2021 को जारी विज्ञप्ति के क्रम आज दिनांक 17 अप्रैल 2022 को प्रोविजनल चयनित अभ्यर्थियों की सूची व कट ऑफ़ मार्क्स जारी कर दिए गए है.









Add Comment