NATIONAL NEWS

REET Exam 2021: भारी गड़बड़, एक अभ्यर्थी ने भरे 6 आवेदन, सभी पर आए परमिशन लेटर रीट लेवल-2 में अब तक हुई जांच के बाद कई बड़े खुलासे हुए हैं, लेकिन रीट लेवल-1 की जांच की मांग भी लगातार बेरोजगारों द्वारा उठाई जा रही है

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

Jaipur: रीट लेवल-2 में अब तक हुई जांच के बाद कई बड़े खुलासे हुए हैं, लेकिन रीट लेवल-1 की जांच की मांग भी लगातार बेरोजगारों द्वारा उठाई जा रही है. इसी मांग के बीच माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े करने वाले कुछ मामले सामने आए हैं, जिनमें एक ही अभ्यर्थी द्वारा आधा दर्जन से ज्यादा आवेदन करने के बाद सभी आवेदनों पर प्रवेश पत्र जारी किया गया और सभी का परीक्षा केन्द्र भी जयपुर में एक ही लॉ कॉलेज में दिया गया.ऐसे में रीट लेवल-2 के साथ ही रीट लेवल-1 भी बोर्ड द्वारा की गई कार्यप्रणाली पर बड़े सवाल खड़े करता है अभ्यर्थी द्वारा जो आवेदन किए गए हैं उन सभी आवेदन में फोटो अलग-अलग साथ ही सभी आवेदन में करीब-करीब अलग अलग मोबाइल नम्बर को छोड़ सभी जानकारी समान होने के बाद भी बोर्ड द्वारा 6 में से एक भी आवेदन को रद्द नहीं किया गया इसके साथ ही सभी आवेदन पत्रों पर प्रवेश पत्र भी जारी कर दिया गया ज़ी राजस्थान की ओर से किसी अभ्यर्थी की योग्यता पर सवाल खड़े ना करते हुए बोर्ड द्वारा सभी आवेदन पत्रों पर जारी प्रवेश पत्र करना सवालों के घेरों में खड़ा करता है.क्या रीट लेवल-1 की परीक्षा में भी हुई गड़बड़?क्या वाकई मुन्नाभाई सक्रिय थे इस परीक्षा में?एक अभ्यर्थी ने भरे छह आवेदन, सभी पर आए परमिशन लैटरनाम-योग्यता एक, लेकिन फोटो में गड़बड़ी की आशंकाजोधपुर के एक अभ्यर्थी के छह आवेदन का एक ही परीक्षा केन्द्रआखिर छह आवेदन भरने के बाद पांच क्यों नहीं हुए खारिज?नियमानुसार केवल अन्तिम आवेदन पर आना था परमिशन लैटरसभी छह आवेदन पर जारी हुए परमिशन लैटरजयपुर में लॉ कॉलेज में आया सभी छह फॉर्म पर सेन्टरक्या माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में थी मिलीभगत?जब भाई-बहन के सेन्टर एक जगह नहीं आए तो एक अभ्यर्थी के क्यों?क्या रोल नम्बर या वर्णमाला के क्रम में दिए सेन्टर?सभी छह आवेदन पर एक जगह परीक्षा केन्द्र आना चमत्कारक्या इस चमत्कार में बोर्ड के किसी चमत्कारी का योगदान?कई फॉर्म में अलग-अलग फोन नम्बर भी दिये गएक्या जांच ऐजेन्सियां देंगी इस पर भी ध्यान?हालांकि रीट लेवल-1 में धांधली से किया जा रहा इनकारलेकिन क्या जांच से भी परहेज करेंगी ऐजेन्सियां?अभ्यर्थी ने रीट लेवल-1 में नहीं दी स्नातक की जानकारीजबकी रीट लेवल-2 में दी है स्नातक योग्यता की जानकारीअभ्यर्थी का रीट लेवल-1 में हुआ चयन, लेवल-2 में खारिजलेवल-1 में 150 में से 132 नम्बर, जबकि लेवल-2 में केवल 32 नम्बरक्या दो पेपर में इतना अन्तर माना जाए सामान्य?क्या 32 बनाम 132 का अन्तर महज एक इत्तेफ़ाक?

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!