नई दिल्ली: तेल से लेकर दूरसंचार कारोबार तक सक्रिय रिलायंस इंडस्ट्रीज ने मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में देश का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर खोलने की शुक्रवार को घोषणा की. कंपनी के अनुसार मुंबई के बांद्रा कुर्ला परिसर में स्थित इस कन्वेंशन सेंटर में 1.61 लाख वर्ग फुट से अधिक क्षेत्र में फैले तीन प्रदर्शनी हॉल और 1.07 लाख वर्ग फुट के दो कन्वेंशन हॉल हैं.
जियो वर्ल्ड सेंटर हमारे गौरवशाली देश के लिए एक और उपलब्धि है:
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने एक बयान में कहा कि यह कन्वेंशन सेंटर 5जी नेटवर्क से लैस एक हाइब्रिड और डिजिटल अनुभव प्रदान करता है. आरआईएल की निदेशक और रिलायंस फॉउंडेशन की संस्थापक नीता अंबानी ने कहा कि जियो वर्ल्ड सेंटर हमारे गौरवशाली देश के लिए एक और उपलब्धि है. यह नए भारत की आकांक्षाओं को दर्शाता है.
उन्होंने कहा कि सबसे बड़े सम्मेलनों, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रीमियम रिटेलिंग और डाइनिंग सुविधाओं से लैस जियो वर्ल्ड सेंटर को मुंबई के नयी निशानी के रूप में देखा जाएगा. यह एक ऐसा केंद्र बनेगा जहां हम एकसाथ भारत के विकास कहानी का अगला अध्याय लिखेंगे.
Add Comment