दिल्ली एयरपोर्ट पर टर्मिनल-1 की छत गिरी, 1 की मौत:8 घायल, कई गाड़ियां दबीं; फ्लाइट्स ऑपरेशन अगले आदेश तक सस्पेंड
नई दिल्ली
दिल्ली एयरपोर्ट पर टर्मिनल-1 की छत के अलावा सपोर्ट बीम भी ढह गया। इससे टर्मिनल के पिक-अप और ड्रॉप एरिया में खड़ी कारें दब गईं। गाड़ियों में लोग सवार थे।
दिल्ली-NCR में बारिश की वजह से शुक्रवार सुबह 5 बजे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) के टर्मिनल-1 पर पार्किंग की छत गिर गई। हादसे में कार में बैठे एक कैब ड्राइवर की मौत हो गई, 8 घायल हैं। घायलों का इलाज मेदांता अस्पताल में चल रहा है। दिल्ली फायर सर्विस, पुलिस, CISF और NDRF की टीमें मौके पर राहत-बचाव में जुटी हैं।
दिल्ली फायर सर्विस (DFS) के अधिकारियों ने बताया, टर्मिनल-1 पर डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए पार्किंग एरिया में सुबह गाड़ियों की लंबी लाइन लगी थी। इसी दौरान पार्किंग की छत गिर गई। छत का भारी-भरकम हिस्सा और लोहे के तीन सपोर्ट बीम भी गाड़ियों पर गिर गए। इस दौरान यहां खड़ी कारें बीम में दब गईं।
IGI एयरपोर्ट की DCP उषा रंगनानी ने बताया कि डिपार्चर गेट नंबर 1 से से गेट नंबर 2 तक फैले टर्मिनल-1 के बाहर की शेड ढह गई, जिसमें करीब 4 गाड़ियां दब गईं। DFS के असिस्टेंट डिवीजनल ऑफिसर रविंदर सिंह ने बताया कि आठ लोगों को मलबे से बचाया गया। बाहर निकाले गए एक व्यक्ति की मौत पहले ही हो चुकी थी।
दिल्ली एयरपोर्ट पर हुए हादसे की तस्वीरें…
घटना के वक्त गाड़ियों में लोग मौजूद थे। सब कुछ इतना अचानक हुआ कि लोगों को भागने का मौका नहीं मिला।
एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर सुबह 5 बजे कई गाड़ियां लाइन में लगी थीं, तभी हादसा हुआ। टर्मिनल-1 का बीम कई कारों के ऊपर गिर गया।
दिल्ली एयरपोर्ट पर टर्मिनल-1 का सपोर्ट बीम गाड़ियों पर गिर गया। इससे कई कारें क्षतिग्रस्त हो गईं।
NDRF की टीम दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर पहुंची हैं। इसके अलावा दिल्ली पुलिस, फायर सर्विस और CISF की टीमें मौके पर मौजूद हैं।
सिविल एविएशन मिनिस्टर राम मोहन नायडू ने दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया।
IGI एयरपोर्ट के DCP ने बताया कि डिपार्चर गेट नंबर 1 से से गेट नंबर 2 तक फैले टर्मिनल-1 के बाहर शेड ढह गई, जिसमें करीब 4 गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
सोशल मीडिया पर कई लोग दिल्ली एयरपोर्ट की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं। गुरुवार (27 जून) की रात में बारिश के दौरान छतसे कई जगह पानी लीक करता दिखा।
इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हालांकि, अभी भी हल्की-हल्की बारिश जारी है।
टर्मिनल-1 से फ्लाइट्स सस्पेंड होने के बाद यात्रियों को टर्मिनल-2 और टर्मिनल-3 ले जाया जा रहा है। T-2 और T-3 पर आने-जाने वाली सभी उड़ानें चालू हैं।
एविएशन मिनिस्टर नायडू एयरपोर्ट पहुंचे
सिविल एविएशन मिनिस्टर के. राम मोहन नायडू ने घटना के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचकर हालात का जायजा लिया। इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा- मैं निजी तौर पर हालात पर नजर रख रहा हूं। सभी एयरलाइंस को टर्मिनल-1 पर प्रभावित यात्रियों की सहायता करने की सलाह दी गई है।
नायडू ने बताया कि घटनास्थल पर रेस्क्यू टीमें काम कर रही हैं। टर्मिनल-1 पर फ्लाइट ऑपरेशन अगले आदेश तक सस्पेंड हैं। केंद्रीय मंत्री ने मृतक के परिजनों को 20 लाख रुपए का मुआवजा और घायलों को 3-3 लाख रुपए देने की घोषणा की।
टर्मिनल-1 से संचालित होती हैं डोमेस्टिक फ्लाइट्स
दिल्ली एयरपोर्ट पर तीन टर्मिनल- T1, T2 और T3 हैं, जहां से हर दिन लगभग 1,400 फ्लाइट्स ऑपरेट होती हैं। टर्मिनल-1 में केवल इंडिगो और स्पाइसजेट की डोमेस्टिक फ्लाइट्स का ऑपरेशन होता है।
शुक्रवार को हुए हादसे के बाद टर्मिनल-1 से आने-जाने वाली सभी फ्लाइट्स को टर्मिनल-2 और टर्मिनल-3 ट्रांसफर किया गया है। T-2 और T-3 पर आने-जाने वाली सभी उड़ानें चालू हैं। सभी यात्रियों को बस के जरिए टर्मिनल-2 और टर्मिनल-3 ले जाया जा रहा है। दिल्ली एयरोसिटी मेट्रो स्टेशन से टर्मिनल-1 तक शटल सेवा भी सस्पेंड की गई है।
दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन ने सोशल मीडिया पर टर्मिनल-1 से फ्लाइट्स सस्पेंड होने की सूचना दी।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कहा- दिल्ली आने वाली फ्लाइट्स पर असर नहीं हादसे को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कहा- भारी बारिश के कारण आज टर्मिनल-1 के पास एक हिस्सा गिर गया। कुछ लोग घायल हैं। उनकी मदद की जा रही है और उन्हें मेडिकल सहायता दी जा रही है। टर्मिनल-1 से संचालित होने वाली सभी उड़ानों को अस्थायी तौर पर रद्द कर दिया गया है।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया- सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए चेक-इन काउटर्स को बंद कर दिया गया है। हमें इस घटना पर खेद है और इससे होने वाली परेशानी के लिए माफी चाहते हैं। दिल्ली आने वाली फ्लाइट्स पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।
चश्मदीद बोले- टर्मिनल 2 पर जाने को कहा गया
फ्लाइट्स सस्पेंड होने के कारण दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर पहुंचे कई यात्री परेशान दिखे। यश नाम के एक पैसेंजर ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया- मैं बेंगलुरु जा रहा था, सुबह 8:15 बजे मेरी फ्लाइट थी। यहां सुबह करीब 5 बजे के बीच छत गिर गई। एयरपोर्ट अथॉरिटी के पास कोई जवाब नहीं है।’
एक अन्य पैसेंजर ने बताया, ‘मेरी सुबह 9 बजे की फ्लाइट है। मुझे पता चला कि पार्किंग एरिया में हादसा हुआ है। कुछ उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। अधिकारी अब हमें टर्मिनल-2 जाने के लिए कह रहे हैं।
नायडू ने एयरलाइंस को पैसेंजर्स के पैसे रिफंड करने के निर्देश दिए
सिविल एविएशन मिनिस्टर के. राम मोहन नायडू ने टर्मिनल-1 बंद हो जाने से परेशान यात्रियों को पूरा पैसा रिफंड करने के आदेश दिए हैं। इससे पहले डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने एयरलाइन कंपनियों से कहा था कि वे यात्रियों को वैकल्पिक उड़ानों की व्यवस्था करें या फिर नियमों के तहत पूरा पैसा वापस करें।
टर्मिनल-1 के उद्घाटन को लेकर भाजपा-कांग्रेस का एक-दूसरे पर आरोप
टर्मिनल-1 पर हुई घटना पर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति भी शुरू हो गई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता प्रियंका गांधी ने आरोप लगाए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी साल 10 मार्च को दिल्ली एयरपोर्ट के विस्तारित टर्मिनल-1 का उद्घाटन किया था। कांग्रेस ने घटना के पीछे भ्रष्टाचार और आपराधिक लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया।
वहीं, भाजपा का दावा है कि टर्मिनल-1 का जो हिस्सा गिरा है, वह यूपीए की सरकार में बना था। सिविल एविएशन मिनिस्टर नायडू ने कहा कि PM मोदी ने टर्मिनल-1 में जिस बिल्डिंग का उद्घाटन किया था, वह दूसरी तरफ है। जिस तरफ टर्मिनल-1 का शेड गिरा है, उसका 2009 में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार में निर्माण और उद्घाटन किया गया था।
दिल्ली एयरपोर्ट में GMR की 64% हिस्सेदारी
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) एक ज्वाइंट वेंचर है। इसमें GMR एयरपोर्ट्स लिमिटेड की 64%, एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की 26% और फ्रापोर्ट एजी फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट सर्विसेज वर्ल्डवाइड की 10% हिस्सेदारी है। दिल्ली एयरपोर्ट भारत का एकमात्र एयरपोर्ट है, जहां 4 रनवे हैं।
दिल्ली-NCR में पहली बारिश के बाद हालात बिगड़े, सड़कों पर पानी भरा, गाड़ियां डूबीं
दिल्ली के कनॉट प्लेस में पानी भरने के कारण रोज ट्रैवल करने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
भारी बारिश के बाद नोएडा सेक्टर-62 पर मेन रोड पर कमर तक पानी भर गया। पानी के बीच बाइक सवार को बीच में ही उतरना पड़ा।
दिल्ली में लगातार हो रही बारिश के कारण मिंटो रोड पर अंडर ब्रिज में पानी भर गया। यहां से गुजरने के दौरान एक कार लगभग डूब गई।
मिंटो रोड पर अंडर ब्रिज से गुजरने के दौरान एक ट्रक भी अंदर ही फंस गया। इसमें सवार दो लोगों ने ट्रक की छत पर जाकर जान बचाई।
दिल्ली के मधु विहार एरिया में शुक्रवार (28 जून) की सुबह सड़कों पर पानी के बीच लोग काम पर जाते दिखे।
तस्वीर दिल्ली के मंडावली क्षेत्र की है। यहां भी रात भर हुई भारी बारिश से सड़कों पर पानी भर गया है। कई गाड़ियां पानी के बीच फंस गईं।
दिल्ली में सुबह 3 बजे से अब तक 153.7 मिली बारिश हुई
दिल्ली के सफदरजंग वेदर स्टेशन के मुताबिक, शुक्रवार सुबह 3 बजे से तेज बारिश शुरू हुई थी। सुबह 9 बजे तक 153.7 मिमी बारिश दर्ज की गई। IMD एक दिन में 124.5 से 244.4 मिमी के बीच बारिश को बहुत ज्यादा बारिश के तौर पर आंकता है। IMD ने आज पूरे दिन दिल्ली-NCR में बारिश का अनुमान जताया है। बारिश के साथ 20-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी।
मानसून 3 जुलाई तक दिल्ली को कवर करेगा
दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ में मानसून 27 से 30 जून तक एंट्री ले सकता है। मानसून 3 जुलाई तक दिल्ली को पूरी तरह कवर कर लेगा। 5 से 8 जुलाई तक हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ और राजस्थान पूरी तरह कवर हो जाएंगे। मौसम विभाग का अनुमान है कि जून में मानसून सामान्य से कम यानी 92% लंबी अवधि के औसत (LPA) से कम रहेगा।
MP-राजस्थान समेत 24 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
मानसून ने गुरुवार (27 जून) को उत्तर भारत के तीन राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में एंट्री ली। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और पंजाब के कुछ हिस्सों को मानसून ने कवर कर लिया। इसके साथ ही मानसून गुजरात, राजस्थान के कुछ हिस्सों, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और बिहार में भी आगे बढ़ गया।
Add Comment