भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर नशे की तस्करी:दो महिलाओं सहित तीन की गिरफ्तारी, करीब दस किलो डोडा पोस्त बरामद
बीकानेर में नशे के खिलाफ पुलिस की सख्ती लगातार बढ़ती जा रही है। खासकर भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर गश्त बढ़ाने के साथ ही रात में निकलने वालों की जांच तेज कर दी है। लगातार दो-तीन दिन से खाजूवाला और छत्तरगढ़ में नशा पकड़ा गया। अब महाजन थाना क्षेत्र में भी नशे के सामान के साथ युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर ने बताया- महाजन पुलिस की प्रभावी कार्रवाई के चलते 9.5 किलो डोडा पोस्त डंठल बरामद किया गया है। मामले में गुरमेल सिंह मजबी (70) निवासी जिला मुक्तसर साहेब (पंजाब), गुरजीत कौर मजबी (48) निवासी मोरजण्ड सिखान पुलिस थाना संगरिया जिला हनुमानगढ हाल मुक्तसर साहेब, पंजाब और कुलविंद्र कौर (27) निवासी मसीतां पुलिस थाना डबावाली सिटी को गिरफ्तार किया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सांदु आरपीएस के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को महाजन थाने के सामने नाकाबंदी की गई। इस दौरान नाकाबंदी कर आरोपियों के कब्जे से 09.5 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त (डंढल) जब्त किए गए। नशा किस जगह से लाया गया और किस जगह सप्लाई होना था? इस बारे में पता लगाया जा रहा है। जांच सब इंस्पेक्टर धर्मवीर को सौंपी गई है। कार्रवाई में महाजन थानाधिकारी कश्यप सिंह, कॉन्स्टेबल हरिसिंह, नेतराम, गोविन्द सिंह, राजाराम कानि राजेश की विशेष भूमिका रही। b
Add Comment