NATIONAL NEWS

मरुधर और शालीमार एक्सप्रेस का रूट बदला:गांधीनगर जयपुर जंक्शन पर चल रहा काम, 8 व 9 जून को अलग रूट से चलेगी ट्रेन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

मरुधर और शालीमार एक्सप्रेस का रूट बदला:गांधीनगर जयपुर जंक्शन पर चल रहा काम, 8 व 9 जून को अलग रूट से चलेगी ट्रेन

जोधपुर

उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल के गांधीनगर जयपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन यार्ड में तकनीकी काम के कारण 8 और 9 जून को मरुधर व शालीमार एक्सप्रेस ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया जाएगा।

जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि गांधीनगर जयपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एयर कोनकोर्स निर्माण कार्य के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाने के कारण 8 व 9 जून को ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। इसके तहत जोधपुर से चलने वाली मरुधर व शालीमार एक्सप्रेस ट्रेनों को एक-दो दिन के लिए परिवर्तित मार्ग से संचालित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि ट्रेन 14863,वाराणसी सिटी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस जो 8 जून को वाराणसी सिटी से प्रस्थान करेगी वह भरतपुर-बांदीकुई-जयपुर की बजाय भरतपुर-सवाई माधोपुर-जयपुर के परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी तथा ट्रेन बयाना,गंगापुर सिटी,सवाई माधोपुर व दुर्गापुरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

9 जून को जोधपुर से चलकर वाराणसी सिटी जाने वाली ट्रेन 14864,मरुधर एक्सप्रेस जयपुर-बांदीकुई-भरतपुर की बजाय जयपुर-सवाई माधोपुर-भरतपुर के परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी। ट्रेन दुर्गापुरा,सवाई माधोपुर,गंगापुर सिटी व बयाना स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

ट्रैफिक ब्लॉक के कारण ट्रेन 14661बाड़मेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस जो 9 जून को बाड़मेर से प्रस्थान करेगी वह फुलेरा-जयपुर-अलवर-रेवाड़ी की बजाय फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी के परिवर्तित मार्ग से संचालित की जाएगी तथा ट्रेन रींगस, नीमकाथाना व नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इसी प्रकार ट्रेन 14662, जम्मूतवी से बाड़मेर शालीमार एक्सप्रेस जो 8 जून को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह रेवाड़ी-अलवर-जयपुर की बजाय रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा के परिवर्तित मार्ग से चलेगी तथा नारनोल-नीमकाथाना-रींगस स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!