BUSINESS / SOCIAL WELFARE / PARLIAMENTARY / CONSTITUTIONAL / ADMINISTRATIVE / LEGISLATIVE / CIVIC / MINISTERIAL / POLICY-MAKING / PARTY POLITICAL

रोटरी प्रांतपाल की आधिकारिक यात्रा पर दिखा रॉयल्स और अपराइज का सेवा संकल्प, स्वर्ग रथ जनहितार्थ समर्पित ! पढ़े खबर

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

रोटरी प्रांतपाल की आधिकारिक यात्रा पर दिखा रॉयल्स और अपराइज का सेवा संकल्प, स्वर्ग रथ जनहितार्थ समर्पित

रोटरी सत्र 2023-24 के प्रांतपाल कल अपनी आधिकारिक क्लब यात्रा पर रोटरी रॉयल्स और महिला क्लब रोटरी अप राइज के समक्ष बीकानेर पधारे।

हाल ही में बीकानेर में छात्रों और युवा व्यावसायी को प्रेरित करने के उद्देश्य से देश के ख्यातिनाम वक्ता सोनू शर्मा जी का मोटिवेशनल कार्यक्रम ड्रीम्स टू रियलिटी आयोजित किया गया था।
कार्यक्रम के आयोजन का प्रयोजन युवाओं को प्रेरणा देने के साथ साथ एकत्रित आआये को सेवारथ कार्यों में व्यय करने की थी। जिससे इस मे स्पॉन्सर्स ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया।

सभी के सह्ययोग से कार्यक्रम ने आपार सफलता प्राप्त की और स्पॉन्सर्स के सह्ययोग और टिकट बिक्री से शेष बची राशि मे दोनों क्लब द्वारा कुछ और धनराशि सम्मिलित कर मुश्किल घड़ी में आमजन की सुविधार्थ इमरजेंसी बैंक आरम्भ करने का निर्णय लिया गया।

इसी कड़ी को आरम्भ करते हुए शव वाहन रोटरी स्वर्ग रथ तैयार करवाया गया।

आमजन हितार्थ सदैव उपलब्ध रहने के संकल्प के साथ कल रोटरी भवन में स्वर्ग रथ का लोकार्पण समाजसेवी एवम वरिष्ठ रोटे शशि मोहन मूंधड़ा जी के साथ प्रांतपाल पवन खंडेलवाल, पूर्व प्रांतपाल में रोटे अरुण प्रकाश गुप्ता, रोटे अनिल माहेश्वरी एवम राजेश चुरा जी, सहायक प्रांतपाल रोटे राजेश बावेजा के साथ क्लब अध्यक्ष रोटे प्रियंका शंगारी, रोटे पंकज पारीक, क्लब सचिव रोटे गोपाल अग्रवाल, रोटे चांदनी करनानी के शुभ करकमलों से किया गया।

क्लब अध्यक्ष पंकज पारीक और प्रियंका शंगारी ने बताया कि इमरजेंसी बैंक के अंतर्गत दोनों क्लब द्वारा शीघ्र ही व्हील चेयर्स, ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर, फोल्डिंग रेस्ट बेड्स, डेड बॉडी फ्रीज आदि भी आमजन सुविधार्थ एक ही जगह पर उपलब्ध करवाए जाने हेतु दोनों क्लब संकल्पित हैं।

कार्यक्रम में दोनों क्लब से रोटे डॉ मनोज कुडी, आनंद आचार्य, विनय बिस्सा, रोटे संजय गेरा, सुनील चमड़िया, विनय हर्ष, अज़य चौधरी, मनीष कालड़ा, शरद कालड़ा, देवेंद्र सिंह, श्रवण सैनी, मनोज सोलंकी, डॉ पुनीत खत्री, डॉ सी एस मोदी, डॉ विशाल गौड़, डॉ दिनेश अग्रवाल, सचिन शर्मा, डॉ बजरंग टाक, डॉ मनोज संवाल, जगजीत सिंह, नवीन चौहान, विशाल कुक्कड़, राजीव चौधरी, गौरव चौधरी, सुनील गेरा, ऋषि धामु, हव वर्मा, जगदीप ऑबेरॉय, उज्ज्वल गोलछा, दिव्यांत बांठिया, के साथ महिला क्लब अप राइज से चांदनी करनानी, शिवाली कोठारी, नीलम सिंघी, दिव्या अरोड़ा, कोमल अग्रवाल, कोमल अग्रवाल, पारुल अग्रवाल, ध्रुवश्री सुराणा, गीतिका अग्रवाल, रिद्धि अग्रवाल आदि के साथ दानदाता ने भी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करवाई। प्रांतपाल ने इसे बहुपयोगी बताया।

प्रकल्प के संयोजक पूर्वाध्यक्ष रोटे मनोज कुडी और पीयूष शंगारी ने प्रांतपाल और अन्य उपस्थित रोटरी पदाधिकारियों सहित सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में मंच संचालन रोटे विनय हर्ष ने किया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!