सीनियर PTI भर्ती में RPSC ने पकड़ा फर्जीवाड़ा:अपनी जगह डमी कैंडिडेट्स को बैठाया; बुलाने पर भी नहीं आए, दो के खिलाफ FIR
RPSC के सीनियर पीटीआई एग्जाम में एक बार फिर डमी कैंडिडेट्स बैठाने का मामला सामने आया है। इसे लेकर 2 कैंडिडेट्स के खिलाफ मामले दर्ज करवाए गए हैं। दोनों ने फर्जी कैंडिडेट्स से परीक्षा दिलवाई थी। एप्लीकेशन फॉर्म और एग्जाम सेंटर पर अटेंडेंस शीट में फोटोज अलग-अलग थी। डॉक्युमेंट्स की जांच के दौरान ये खुलासा हुआ। इसके बाद कैंडिडेट्स को आयोग में बुलाया गया लेकिन वे नहीं आए।
इसके बाद RPSC ने 23 अप्रैल बुधवार देर शाम क्लॉक टावर थाने व सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कराया है। क्लॉक टावर में दर्ज मामले की जांच अजमेर के एएसपी को सौंपी गई है। वहीं सिविल लाइन में दी शिकायत की जीरो नम्बरी एफआईआर दर्ज कर भट्टा बस्ती थाने जयपुर को भेजी गई है।
RPSC ने मामला दर्ज कराया है इसके बाद आगे की जांच जारी है।
इनके खिलाफ दर्ज कराया मामला
आयोग के अनुभाग अधिकारी अंकुश अरोड़ा ने रिपोर्ट दी है। इसमें बताया- क्लॉक टावर में धन्नाराम (श्री मथुरा प्रसाद गुलाब देवी आर्य बालिका स्कूल केसरगंज अजमेर) के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। वहीं सिविल लाइन में रामेश्वर मीणा (परीक्षा केन्द्र -राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल द्वारका पुरी, सब्जी मंडी जयपुर) खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।
RPSC की ओर से सीनियर पीटीआई प्रतियोगी परीक्षा-2022 के कुल 461 पदों के लिए परीक्षा 30 अप्रैल को आयोजित की गई। इसकी प्रथम पारी 10 से 12 बजे तक तक व द्वितीय पारी 2 से 4 बजे तक आयोजित की गई थी। रिपोर्ट में बताया- न्यूनतम पासिंग मार्क्स लाने वाले कुल 426 अभ्यर्थियों के रोल नंबर आयोग की वेबसाइट पर 1 फरवरी 2024 को जारी किए गए।
किसी अन्य से दिलवाई थी परीक्षा
इन 426 अभ्यर्थियों के एप्लिकेशन के साथ डॉक्युमेंट्स की पात्रता जांच के लिए काउंसिलिंग 12 से 15 फरवरी तक आयोग परिसर में आयोजित की गई। जिसमें कुल 31 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित रहे 31 अभ्यर्थियों को आखिरी मौका देते हुए 23 फरवरी 2024 को आयोग कार्यालय में उपस्थित होने के लिए सूचित भी किया गया।
इन 31 अभ्यर्थियों के अटेंडेंस शीट की जांच करने के दौरान सामने आया कि 2 कैंडिडेट्स ने परीक्षा में अपनी जगह अन्य किसी फर्जी कैंडिडेट से परीक्षा दिलवाई। रिकॉर्ड की जांच से यह भी स्पष्ट हुआ कि परीक्षा के दौरान डमी अभ्यर्थी की फोटो लगा कर अन्य व्यक्ति से परीक्षा दिलवाई।
बुलाने पर भी नहीं आए
अभ्यर्थी को व्यक्तिगत सुनवाई के लिए 27 मार्च 2024 को आयोग कार्यालय में अपने सभी डॉक्युमेंट्स और सेल्फ अटेस्टेड आईडी के साथ आने को कहा था। लेकिन कार्यालय में उपस्थित नहीं हुए। परीक्षा केन्द्र पर प्रस्तुत किए गए उपस्थिति पत्रक जिसमें मूल अभ्यर्थियों के स्थान पर डमी अभ्यर्थी की फोटो चस्पा है।
जुलाई 2022 में निकाली थी भर्ती
RPSC ने सीनियर PTI (माध्यमिक शिक्षा विभाग) के कुल 461 पदों पर 8 जुलाई 2022 को भर्ती निकाली थी। इसके लिए आवेदन 15 जुलाई से 13 अगस्त 2022 तक हुए थे। वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) परीक्षा-2022 का आयोजन अजमेर के 51 और जयपुर के 71 सेंटर पर 30 अप्रैल 2023 को किया गया था। परीक्षा दो पारी में हुई थी।
Add Comment