राजस्थान में 26 अप्रैल को दूसरे चरण की वोटिंग:कल रवाना होगी पोलिंग पार्टियां; 28756 बूथों पर 2.80 करोड़ वोटर्स करेंगे वोटिंग
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग के लिए अब केवल एक दिन बाकी है। राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर होने वाले चुनाव में 2 करोड़ 80 लाख 78 हजार 399 वोटर्स अपने मत का इस्तेमाल करेंगे। इसके लिए राजस्थान के 13 लोकसभा क्षेत्र में कुल 28 हजार 756 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इन बूथों पर पोलिंग पार्टियां कल से रवाना होगी।
निर्वाचन आयोग के शेड्यूल के मुताबिक आज दूसरे चरण का चुनाव प्रचार 6 बजे थम गया है। कल से पोलिंग पार्टियां जिला मुख्यालय स्थित निर्वाचन कार्यालयों से रवाना की जाएगी। राजस्थान में दूसरे चरण में जोधपुर, बाड़मेर, पाली, जालोर, राजसमंद, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, बांसवाड़ा, टोंक-सवाई माधोपुर, कोटा, झालावाड़-बारां सीटों पर मतदान होगा। इसमें बाड़मेर और बांसवाड़ा ऐसी सीटें है जहां त्रिकोणिय संघर्ष है।
इससे पहले राजस्थान में पहले चरण की 12 सीटों पर वोटिंग हुई थी। इस बार इन सभी सीटों पर 58.28 प्रतिशत वोटिंग हुई है, जो पिछले लोकसभा 2019 में हुए चुनाव में की तुलना में 5.74 फीसदी कम रही।
152 उम्मीदवार है मैदान में
इन 13 सीटों पर भी चुनाव बड़ा दिलचस्प है। इन सभी सीटों पर 152 उम्मीदवार मैदान में है, जिनके भाग्य का फैसला 26 अप्रैल को ईवीएम में बंद होगा। इन 13 सीटों में सबसे ज्यादा 18 उम्मीदवार चित्तौड़गढ़ सीट पर है, जिसके कारण इस सीट पर बने हर पोलिंग बूथ पर 2-2 ईवीएम मशीनें लगाई जाएगी। सबसे कम 7 उम्मीदवार झालावाड़-बारां सीट पर है।
8.66 लाख वोटर पहली बार डालेंगे वोट
राजस्थान की 13 सीटों पर 26 अप्रैल को होने वाले चुनावों में 8 लाख 66 हजार 326 वोटर्स 18 से 19 साल है। इनमें 5 लाख 7,577 वोटर्स युवक हैं, जबकि 3 लाख 58 हजार 739 वोटर्स युवतियां है, जबकि 9 वोटर्स थर्ड जेंडर हैं।
Add Comment