NATIONAL NEWS

सड़क हादसे में एसपी के ड्राइवर की मौत:पुलिस लाइन से एसपी ऑफिस जाते समय कार ने मारी टक्कर

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

सड़क हादसे में एसपी के ड्राइवर की मौत:पुलिस लाइन से एसपी ऑफिस जाते समय कार ने मारी टक्कर

डीडवाना

कार की टक्कर से आज दोपहर बाइक सवार कॉन्स्टेबल की दर्दनाक मौत हो गई। कॉन्स्टेबल डीडवाना एसपी के ड्राइवर के पद पर तैनात था और पुलिस लाइन से एसपी ऑफिस की ओर से जा रहा था। इसी बीच तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में कार सड़क से उतरकर पेड़ के पास जाकर रुकी, जिसका ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

कॉन्स्टेबल महबूब खान की हादसे में मौत हो गई।

कॉन्स्टेबल महबूब खान की हादसे में मौत हो गई।

एएसपी हिमांशु शर्मा ने बताया- कॉन्स्टेबल महबूब खान (45) डीडवाना के एसपी राजेंद्र कुमार मीणा के ड्राइवर पद पर तैनात थे। वह आज सुबह पुलिस लाइन से अपनी बाइक पर सवार होकर ड्यूटी के लिए एसपी ऑफिस जा रहा था। इस दौरान करीब एक बजे पुलिस लाइन से एक किलोमीटर पहले अमरपुरा चौराहे के पास सामने से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में सिर में चोट आने से महबूब खान की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में कार सड़क से नीचे उतरकर पेड़ों की तरफ जाकर रुकी। इस दौरान कार का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से भाग गया।

कार की टक्कर से बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

कार की टक्कर से बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसे के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी और महबूब खान को बांगड़ जिला अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर एएसपी हिमांशु शर्मा और डीडवाना थाना अधिकारी नंदलाल रिणवा भी अस्पताल पहुंचे और हादसे की जानकारी ली। बता दें कि पुलिसकर्मी महबूब खान डीडवाना के सरदारपुरा गांव के रहने वाले थे। वे लंबे समय से डीडवाना एसपी ऑफिस में ड्राइवर के पद पर कार्यरत थे। उनके परिवार में पत्नी गृहिणी है। एक बेटा और एक बेटी है। इनमें बेटा कोचिंग सेंटर चलाता है, वहीं बेटी नर्सिंग कर रही है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!