Sports Play a Key Role in Social, Cultural, and Economic Development – Concludes Pushkarna Foundation’s Week-long Celebrations
Bikaner, August 11, 2025:
The Pushkarnaj Foundation, marking the Pushkarna Day celebrations, concluded its grand seven-day series of events at Laxminarayan Ranga Srijan Sadan with a felicitation ceremony honouring winners, players, and coaches with certificates and medals. The closing event witnessed thought-provoking speeches underlining the deep connection between sports and societal progress.
Presiding over the ceremony, senior litterateur and former state president of the Akhil Bharatiya Pushtikar Seva Parishad (Youth), Kamal Ranga, emphasised that “sports are not merely a form of physical activity but a catalyst for social, cultural, and economic development.” He pointed out that sports weeks like these instil social values in the youth, creating a sense of collective identity and responsibility.
The chief guest, Dr. Rajendra Purohit, Principal of Dungar College, reflected on the intrinsic link between sports and culture. “Sports can be an important part of a nation’s or community’s identity. Society and sports influence each other; through sports, talent learns to embrace healthy competition,” he stated.
District Education Officer (Sports), Anil Boda, serving as the special guest, observed that “sports are not merely about winning; they are a medium to enhance our lifestyle, physical fitness, and intellectual capacity. By promoting new sports through such events, we not only encourage young athletes but also provide new direction to society as a whole.”
Accounts Officer, Shivdutt Vyas, advised that sports should always be played in the true spirit of sportsmanship. Veteran chess player D.P. Chimpa added that sports help in developing both mental acuity and physical strength.
Mumbai-based senior social worker B.L. Ranga also addressed the gathering, noting that “sports and society are complementary to each other.”
Earlier, welcoming the guests, Foundation President and senior educationist Rajesh Ranga informed that this year’s Pushkarna Day celebrations were dedicated to sports, featuring competitions in over 10 disciplines. These competitions brought forth numerous talented athletes from the community.
The event saw hundreds of winners and participants being felicitated by the guests with certificates and medals in recognition of their sporting spirit and achievements.
Foundation Secretary Krishnachand Purohit gave a brief account of the foundation’s activities over the years and outlined the roadmap for future programmes. The proceedings were conducted efficiently by young social worker Marudhar Bohra, and the vote of thanks was delivered by cultural activist Ashish Ranga.
खेल सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक विकास का महत्वपूर्ण आधार – पुष्करणा फाउंडेशन का खेल समर्पित समारोह सम्पन्न
बीकानेर, 11 अगस्त 2025:
द पुष्करणाज फाउंडेशन द्वारा पुष्करणा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सात दिवसीय भव्य आयोजन का समापन आज लक्ष्मीनारायण रंगा सृजन सदन में विजेताओं, खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को प्रमाण-पत्र एवं मेडल देकर हुआ। इस अवसर पर समाज के गणमान्यों ने खेल और समाज के गहरे संबंध पर अपने विचार रखे।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार एवं अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद् (युवा) के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कमल रंगा ने कहा कि “खेल केवल शारीरिक गतिविधि नहीं बल्कि सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक विकास का महत्वपूर्ण माध्यम है।” उन्होंने कहा कि ऐसे खेल सप्ताह से युवा पीढ़ी सामाजिक मूल्यों को समझती है और उनमें अनुशासन, एकता और सहयोग की भावना विकसित होती है।
मुख्य अतिथि डूंगर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र पुरोहित ने कहा कि “खेल किसी देश या समाज की संस्कृति और पहचान का हिस्सा बन सकते हैं। खेल और समाज एक-दूसरे को प्रभावित करते हैं और खेल के माध्यम से प्रतिभाएं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को अपनाती हैं।”
विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी (खेल) अनिल बोड़ा ने कहा कि “खेल केवल जीतने के लिए नहीं, बल्कि जीवनशैली, शारीरिक स्वास्थ्य और बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने का साधन है। ऐसे आयोजन से नये खेलों को बढ़ावा देकर युवाओं और समाज को नई दिशा मिलती है।”
विशिष्ट अतिथि लेखा अधिकारी शिवदत्त व्यास ने खेल की भावना से खेल को खेलने पर बल दिया, जबकि वरिष्ठ शतरंज खिलाड़ी डी.पी. छिंपा ने कहा कि खेल से मानसिक और शारीरिक बल प्राप्त होता है।
मुंबई से पधारे वरिष्ठ समाजसेवी बी.एल. रंगा ने अपने संबोधन में कहा कि “खेल और समाज एक-दूसरे के पूरक हैं।”
समारोह के प्रारंभ में स्वागत करते हुए फाउंडेशन अध्यक्ष एवं वरिष्ठ शिक्षाविद् राजेश रंगा ने बताया कि इस वर्ष का पुष्करणा दिवस समारोह खेल को समर्पित था, जिसमें 10 से अधिक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया और कई नई प्रतिभाएं सामने आईं।
इस अवसर पर सैकड़ों विजेता एवं सहभागी खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण-पत्र और मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
फाउंडेशन सचिव कृष्णचंद पुरोहित ने पिछले वर्षों की गतिविधियों के साथ इस वर्ष के विशेष आयोजन का विवरण प्रस्तुत करते हुए आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा रखी। संचालन युवा समाजसेवी मरूधर बोहरा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन युवा संस्कृतिकर्मी आशीष रंगा ने किया।














Add Comment