NATIONAL NEWS

घर के बाहर खड़े लोगों पर SUV चढ़ाई:बीच सड़क कार खड़ी करने को लेकर हुआ विवाद; 5 लोग घायल

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

घर के बाहर खड़े लोगों पर SUV चढ़ाई:बीच सड़क कार खड़ी करने को लेकर हुआ विवाद; 5 लोग घायल

बहरोड़

सड़क पर गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में एक युवक ने लोगों पर कार चढ़ा दी। घटना में पति-पत्नी और बहू समेत 5 लोग घायल हो गए। मामला बुधवार सुबह 11 बजे का कोटपूतली-बहरोड़ के नीमराना के माजरी कलां गांव का है। इसका वीडियो गुरुवार दोपहर सामने आया है।

झगड़े के दौरान बाइक में भी तोड़फोड़ की गई।

झगड़े के दौरान बाइक में भी तोड़फोड़ की गई।

माजरी कलां निवासी रिटायर्ड सूबेदार संजय कुमार ने बताया कि वह 31 अगस्त 2023 को AEC यानी आर्मी एजुकेशन कोर से रिटायर हुए थे। गांव में माता की सवामणी बोली हुई थी। बुधवार को सवामणी कर रहे थे। जिसमें शामिल होने के लिए रिश्तेदार भी आए थे। भांजे राहुल यादव ने गाड़ी घर के सामने सड़क पर खड़ी कर रखी थी। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला राजेंद्र यादव सुबह 11 बजे घर जा रहा था। उसने रास्ते में खड़ी गाड़ी हटाने के लिए गाली-गलौज की।

मामला बढ़ता देख पिता दुलीचंद ने राजेंद्र से कहा कि कुछ देर में गाड़ी हटा रहे हैं। लेकिन राजेंद्र ने अपने बेटे को बुला लिया। दोनों परिवारों के बीच कहासुनी होती रही। इस बीच राजेंद्र के बेटे खगेंद्र यादव ने अपनी गाड़ी हमारे परिवार पर चढ़ा दी।

घर के पास खड़ी स्कूटी को क्षतिग्रस्त कर दिया।

घर के पास खड़ी स्कूटी को क्षतिग्रस्त कर दिया।

आरोप- बदमाशों ने किया हमला
संजय कुमार ने आरोप लगाया कि इसके करीब 25 से 30 की संख्या में बदमाश हाथों में लाठी-डंडे लेकर आए और उनके मकान पर हमला कर दिया। गेट और शीशे तोड़ दिए, स्कूटी और बाइक को तोड़ दिया। घर के बाहर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे भी उखाड़ कर ले गए। जब पुलिस की मौजूदगी में गांव के सीएचसी पर इलाज करवाने के लिए पहुंचे, तो वहां पर राजेंद्र सिंह के दो बेटे खगेंद्र और अरुण मौजूद थे। उन्होंने पुलिस की मौजूदगी में मेरे पिता दुलीचंद के साथ मारपीट की।

लोगों पर गाड़ी चढ़ाने की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

लोगों पर गाड़ी चढ़ाने की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

दूसरा पक्ष बोला गाड़ी में की तोड़फोड़
वहीं दूसरी तरफ खगेंद्र यादव ने भी बुधवार शाम को मामला दर्ज करवाया। इसमें बताया कि गांव में पत्थर कटिंग की फैक्ट्री लगाई हुई है। सुबह करीब 11 बजे फैक्ट्री से खाना खाने कार से घर जा रहा था। रास्ते में दुलीचंद के घर के सामने एक गाड़ी खड़ी थी। जिसे हटाने को कहा तो शेर सिंह, राहुल यादव, दुलीचंद, यशवंत, संजय, नरेश ने मिलकर हमला कर दिया। मेरी गाड़ी में तोड़फोड़ की।

थानाधिकारी ने कहा- दोनों पक्षों की ओर से मुकदमे दर्ज कराए गए
थानाधिकारी महेंद्र सिंह यादव ने बताया- दोनों पक्षों की ओर से मुकदमे दर्ज कराए गए। संजय यादव ने गाड़ी चढ़ाने और मारपीट करने की रिपोर्ट दी है। वहीं खगेंद्र यादव ने गाड़ी में तोड़फोड़ और मारपीट का मामला दर्ज करवाया है। संजय कुमार रिटायर्ड सूबेदार हैं। जबकि खगेंद्र के मार्बल कटिंग की फैक्ट्री है। मामले में संजय यादव के भांजे राहुल यादव निवासी महेंद्रगढ़ हरियाणा को गिरफ्तार किया था। संजय पक्ष में दुलीचंद (67), पत्नी निर्मला (63), पुत्रवधू गीता (42) घायल हुई है। दूसरे पक्ष में खगेंद्र (33) पुत्र राजेन्द्र सिंह और कृष्ण (31) पुत्र बलराम घायल हुए हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!