NATIONAL NEWS

फर्जी पुलिस वाला बनकर राहगीरों को धमकाता था ‘सफाईकर्मी’:थाने से चोरी की बाइक पर गश्त लगाता; FIR हुई तो सोशल मीडिया पर लिखा- मेरा क्या बिगाड़ लोगे

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

फर्जी पुलिस वाला बनकर राहगीरों को धमकाता था ‘सफाईकर्मी’:थाने से चोरी की बाइक पर गश्त लगाता; FIR हुई तो सोशल मीडिया पर लिखा- मेरा क्या बिगाड़ लोगे

उदयपुर

पुलिस वाला हूं मुश्किल वक्त में भी मुस्कुराऊंगा,

मुझे याद करना, तूफानी बारिश में भी आपकी सुरक्षा के लिए आऊंगा…

सोशल मीडिया पर ऐसा स्टेटस लगाकर थाने का अस्थाई सफाई कर्मी आम लोगों को 1 साल तक बेवकूफ बनाता रहा। रात को वर्दी में निकलता और राहगीरों को धमकाता। इसके लिए उसने थाने से ही एक कॉस्टेबल की बाइक चुराई और 1 महीने उसी बाइक पर पुलिस बनकर गश्त लगाता। कॉस्टेबल की FIR पर सोमवार पुलिस ने उसके कमरे की तलाशी ली तो पूरा भेद खुल गया।

बुधवार 15 मई देर रात युवक को डूंगरपुर से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने डूंगरपुर से भंवरलाल को उसके एक दोस्त के घर से गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने डूंगरपुर से भंवरलाल को उसके एक दोस्त के घर से गिरफ्तार किया है।

थाने का अस्थाई सफाईकर्मी था

थाने के एएसआई महेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी भंवरलाल (21) पिता मदनलाल ओड निवासी करगेटा सलूम्बर को डूंगरपुर के सागवाड़ा से गिरफ्तार किया है। सलूम्बर थानाधिकारी मनीष खोईवाल ने बताया- पुलिस की बाइक चोरी करने और उस पर पुलिस की वर्दी पहन कर धमकाने के मामले में भंवरलाल निवासी उदयपुर को गिरफ्तार किया गया है।

वह 1 साल पहले ही सलूम्बर थाने में अस्थाई सफाई कर्मचारी के रूप में लगा था। करीब महीनेभर पहले अप्रैल माह में थाने के कांस्टेबल लोकेश की अपाचे बाइक चोरी हो गई थी। जांच में सामने आया कि बाइक गायब होने के बाद से ही भंवरलाल भी सफाई करने नहीं आ रहा है।

सफाईकर्मी पुलिस जीप के साथ खड़े होकर सोशल मीडिया पर फोटो डालता था।

सफाईकर्मी पुलिस जीप के साथ खड़े होकर सोशल मीडिया पर फोटो डालता था।

बैग में मिली पुलिस की वर्दी

उन्होंने बताया- इसके बाद भंवरलाल के घर पर दबिश दी तो यह भाग गया। लेकिन, घर की तलाशी के दौरान बाइक मिल गई। साथ ही, एक बैग भी मिला जिसमें साथ ही पुलिस वर्दी, राजस्थान पुलिस का बैज, विजय स्तम्भ का लोगो लगी टीशर्ट और राजस्थान पुलिस का मोनोग्राम लगी कैप भी जब्त की थी। जांच में सामने आया कि वह पुलिसकर्मी बनकर लोगों को धमकाता था। उसके खिलाफ एएसआई पूंजीलाल ने सोमवार को मामला दर्ज करवाया था।

पूछताछ में सामने आया कि रात को भंवरलाल पुलिस की चोरी की बाइक लेकर राहगीरों को धमकाने निकलता था।

पूछताछ में सामने आया कि रात को भंवरलाल पुलिस की चोरी की बाइक लेकर राहगीरों को धमकाने निकलता था।

राहगीरों को रोककर धमकाता था

सलूम्बर थानाधिकारी मनीष खोईवाल ने बताया- यह 1 साल से थाने में सफाई कर रहा था। ऐसे में इसका यहां आना जाना लगा रहता था। ऐसे में पुलिसकर्मियों से भी जान पहचान थी। इस दौरान आरोपी ने पुलिस की जीप और बाइक पर अपनी फोटोज खिंचवा ली। सोशल मीडिया पर इसका राजपुलिस नाम से एक अकाउंट भी है।​ जिस पर पुलिस वॉकी-टॉकी और बंदूक आदि के साथ फोटो-वीडियो शेयर किए हुए हैं।

साथ ही पुलिस थाने के बाहर पुलिस जीप-बाइक के साथ फोटो-वीडियो पोस्ट करता है। मामले को गंभीरता को देखते हुए सलूंबर जिला एसपी अरशद अली ने आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए थे।अब तक की पूछताछ में भंवरलाल ने बताया कि करीब 1 महीने से वह पुलिस की वर्दी पहन कर रात को राहगीरों को रोकता और उन्हें धमकाता था। अपने पुलिस वाला होने की झूठी बात कहता था। पुलिस की पूछताछ जारी है।

सोमवार को इसके खिलाफ मामला दर्ज हुआ तो आरोपी ने सोशल मीडिया पर लिखा- मैं खुद SP साहब के पास पेश होने आ रहा हूं।

सोमवार को इसके खिलाफ मामला दर्ज हुआ तो आरोपी ने सोशल मीडिया पर लिखा- मैं खुद SP साहब के पास पेश होने आ रहा हूं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!