NATIONAL NEWS

कश्मीर में जयपुर के कपल पर आतंकियों ने की फायरिंग:पहलगाम के रिसॉर्ट में हमला, 50 लोगों के साथ घूमने गए थे पति-पत्नी

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

कश्मीर में जयपुर के कपल पर आतंकियों ने की फायरिंग:पहलगाम के रिसॉर्ट में हमला, 50 लोगों के साथ घूमने गए थे पति-पत्नी

जयपुर/श्रीनगर

घायलों का अनंतनाग के जीएमसी अस्पताल में इलाज चल रहा है। - Dainik Bhaskar

घायलों का अनंतनाग के जीएमसी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जयपुर से घूमने गए पति-पत्नी पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया। आतंकवादियों ने यानेर इलाके के एक रिसॉर्ट में उनके ऊपर फायरिंग कर दी। दोनों घायलों को अनंतनाग के जीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक आतंकवादियों ने जयपुर की फरहा खान (35) और उनके पति तबरेज खान (38) पर गोली चलाई है। तबरेज की हालत नाजुक बताई जा रही है।

फरहा अपने पति तबरेज और बच्चों के साथ तीन से चार दिन पहले ही कश्मीर घूमने गईं थीं।

फरहा अपने पति तबरेज और बच्चों के साथ तीन से चार दिन पहले ही कश्मीर घूमने गईं थीं।

तबरेज जयपुर में प्रॉपर्टी का काम करते हैं।

तबरेज जयपुर में प्रॉपर्टी का काम करते हैं।

50 लोगों के ग्रुप के साथ गए थे घूमने
जयपुर में रहने वाले परिजनों के मुताबिक फरहा और तबरेज जयपुर के ब्रह्मपुरी इलाके के रहने वाले हैं। तीन-चार दिन पहले दोनों जयपुर से गए 50 लोगों के ग्रुप के साथ कश्मीर गए थे। परिवार वालों के मुताबिक तबरेज जयपुर में प्रॉपर्टी का काम करते हैं और फरहा हाउस वाइफ हैं।

इस कश्मीर टूर में उनके साथ उनके दो छोटे बच्चे भी गए थे, वे किस हालत में हैं, फिलहाल ये पता नहीं लग पाया है। शनिवार को कश्मीर में दो हमले हुए हैं। अनंतनाग के अलावा शोपियां भी एक आतंकवादी हमला हुआ है। दोनों हमले एक घंटे के अंदर हुए।

पहलगाम के इस रिसॉर्ट में फरहा और तबरेज को गोली मारी गई।

पहलगाम के इस रिसॉर्ट में फरहा और तबरेज को गोली मारी गई।

फरहा के पति तबरेज की हालत गंभीर बताई जा रही है।

फरहा के पति तबरेज की हालत गंभीर बताई जा रही है।

देखें घटना से जुड़ा वीडियो…

घायलों को अस्पताल शिफ्ट करने के दौरान के विजुअल…

जयपुर के ब्रह्मपुरी में तबरेज और फराह का घर। उनके परिजन रविवार को कश्मीर जा सकते हैं।

जयपुर के ब्रह्मपुरी में तबरेज और फराह का घर। उनके परिजन रविवार को कश्मीर जा सकते हैं।

2 साल पहले हनुमानगढ़ के विजय को गोली मारी थी
कश्मीर में 2 साल पहले भी राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाले विजय कुमार को आतंकवादियों ने बैंक में घुसकर गोली मारी थी। विजय कुमार कुलगाम जिले के अरेह मोहनपोरा स्थित इलाकाई देहाती बैंक (EDB) में मैनेजर थे। मौत के चार महीने पहले ही उनकी शादी हुई थी। शादी के 10 दिन बाद ही विजय ड्यूटी पर लौट गए थे।

विजय कुमार को जून 2022 में आतंकवादियों ने बैंक में घुसकर गोली मारी थी। उस समय उनकी पत्नी मनोज कश्मीर में ही थीं।

विजय कुमार को जून 2022 में आतंकवादियों ने बैंक में घुसकर गोली मारी थी। उस समय उनकी पत्नी मनोज कश्मीर में ही थीं।

पिछले 2 साल में आतंकियों की टारगेट किलिंग की अन्य घटनाएं…

26 फरवरी 2023: आतंकियों ने पुलवामा में एक कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या कर दी थी। वो अपने गांव में गार्ड का काम करते थे। सुबह के वक्त वह ड्यूटी से लौट रहे थे। तभी आतंकियों ने उन पर फायरिंग की थी।

29 मई 2023: अनंतनाग में आतंकियों ने एक नागरिक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक की पहचान दीपक कुमार के रूप में हुई थी। दीपक जम्मू के उधमपुर का रहने वाला था और अनंतनाग के जंगलात मंडी में सर्कस मेले में काम करता था।

15 अक्टूबर 2022: शोपियां के चौधरीगुंड गांव में आतंकियों ने पूरन कृष्ण भट्ट पर फायरिंग की थी। गंभीर रूप से घायल पूरन को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।

अगस्त 2022: शोपियां में आतंकियों ने बिहार के रहने वाले तीन प्रवासी मजदूरों को गोली मारी थी। इसके अलावा सेब के बाग में एक कश्मीरी पंडित की हत्या कर दी गई थी। बांदीपोरा में आतंकियों ने बिहार के एक प्रवासी की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

नवंबर 2022: शोपियां में आतंकियों ने उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के रहने वाले दो मजदूरों की हत्या कर दी थी। शोपियां के हरमेन में आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका था, जिसमें मोनीश कुमार और राम सागर नाम के दो मजदूर घायल हो गए थे।

खुफिया एजेंसियों ने बताया था कि टारगेट किलिंग पाकिस्तान की कश्मीर में अशांति फैलाने की नई साजिश है। माना जा रहा है कि इसका मकसद, आर्टिकल 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास की योजनाओं पर पानी फेरना है।

आर्टिकल 370 हटने के बाद से ही कश्मीर में टारगेट किलिंग की घटनाएं बढ़ी हैं, जिसमें खास तौर पर आतंकियों ने कश्मीरी पंडितों, प्रवासी कामगारों और यहां तक कि सरकार या पुलिस में काम करने वाले उन स्थानीय मुस्लिमों को भी निशाना बनाया है, जिन्हें वे भारत का करीबी मानते हैं।

4 मई को एयरफोर्स​ जवानों पर हमला हुआ था​​​​​​
इससे पहले 4 मई को पुंछ में एयरफोर्स जवानों पर आतंकी हमला हुआ था। इसमें एक जवान शहीद हो गया था। हमले में पांच जवान घायल हुए थे, जिन्हें एयरलिफ्ट कर उधमपुर के अस्पताल ले जाया गया था। सेना के सूत्रों के मुताबिक, घटना वाले इलाके में एयरफोर्स की गरुड़ स्पेशल फोर्स को तैनात किया गया है। एयरफोर्स ने X पर बताया कि हमारे जवानों ने भी आतंकियों पर जवाबी फायरिंग की। 

आतंकियों ने जो गोलियां चलाई थीं। जिसके निशान ट्रक के सामने लगे ग्लास पर देखे जा सकते हैं।

आतंकियों ने जो गोलियां चलाई थीं। जिसके निशान ट्रक के सामने लगे ग्लास पर देखे जा सकते हैं।

अनंतनाग में गैर कश्मीरी को आतंकियों ने गोली मारी, बिहार के शंकर शाह की इलाज के दौरान मौत
कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा में 17 अप्रैल की शाम बिहार के रहने वाले शंकर शाह को आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। शंकर के पेट और गर्दन में गोलियां लगी थीं। जम्मू और कश्मीर की 5 लोकसभा सीटों के लिए 5 चरणों में वोटिंग होनी है। पहले फेज में 19 अप्रैल को उधमपुर सीट, दूसरे फेज में 26 अप्रैल को जम्मू, तीसरे फेज में 7 मई को अनंतनाग, चौथे फेज में 13 मई को श्रीनगर और पांचवें फेज में 20 मई को बारामूला में वोटिंग होगी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!