लड़की रील बना रही थी, तभी बिजली गिरी…VIDEO:बिहार की घटना; बारिश में दोस्त के साथ डांस शूट करने छत पर पहुंची थी, जान बची
सीतामढ़ी
बिहार के सीतामढ़ी की घटना है।
बिहार के सीतामढ़ी में एक लड़की आकाशीय बिजली से बाल-बाल बच गई। दरअसल, बेला थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव में लड़की सानिया कुमारी बारिश के समय अपनी दोस्त के साथ रील बनाने के लिए छत पर पहुंची थी। तभी सानिया के पास बिजली गिरी। घटना मंगलवार की है। अब VIDEO वायरल हो रहा है।
सानिया कुमारी पड़ोसी देवनारायण भगत की मदद से छत पर बारिश में रील बनाने पहुंची थी। दोस्त उसका वीडियो बना रही थी। उसी के मोबाइल में घटना कैद हुई।
3 तस्वीरों से समझिए पूरी कहानी…
महाराष्ट्र में कार चलाते रील्स बनवा रही लड़की की खाई में गिरने से हो गई थी मौत
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में 17 जून को रील्स बनाने के चक्कर में एक लड़की की 300 फीट नीचे खाई में गिरकर मौत हो गई थी। मामला औरंगाबाद जिले के सुलीभंजन का है। लड़की की पहचान 23 साल की श्वेता दीपक सुरवासे के रूप में हुई है। बाद में खाई में गिरने से कुछ सेकेंड पहले का वीडियो भी सामने आया था। श्वेता दोपहर करीब 2 बजे अपने 25 साल के दोस्त सूरज संजाउ मुले के साथ औरंगाबाद से सुलीभंजन हिल्स गई थी। वह सुलीभंजन में दत्त मंदिर के पास पहाड़ पर डाइविंग सीखते हुए रील बना रही थी। इसी दौरान गाड़ी रिवर्स करते समय यह हादसा हुआ और श्वेता की मौत हो गई थी।
भोपाल में चलती बाइक पर रील बनाने के दौरान नीचे गिरा युवक; मौत
मध्य प्रदेश के भोपाल में भी ऐसी ही एक घटना हुई। भोपाल में 16 जून की सुबह करीब 4 बजे एक युवक अपने 2 दोस्तों के साथ शहर के लिंक रोड पर बाइक चलाते हुए रील बना रहा था। तभी उसकी गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया। युवक का सिर डिवाइडर से टकराने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक ने हादसे के करीब 10 मिनट पहले ही एक रील अपलोड की थी। इसके बाद अगली रील बना रहा था, तभी हादसा हो गया।
कोटा में कट्टा लेकर रील बनाते समय गोली चली, युवक की मौत
राजस्थान के कोटा में 2 मई को दोस्त के साथ रील बनाते समय एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई। मृतक युवक यशवंत (22 साल) कुछ दिन पहले ही कोटा आया था। वह अपने दोस्त के साथ रील बना रहा था। उसके हाथ में देसी कट्टा था। कट्टे का ट्रिगर दबने से गोली उसके सीने में लगी। आसपास के लोग न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लेकर गए। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
यूपी में रील्स के चक्कर में ट्रेन से कटा स्टूडेंट, दोस्त से वीडियो बनवा रहा था
यूपी के बाराबंकी में 27 सितंबर 2023 को रील बनाने के चक्कर में एक 16 साल के स्टूडेंट की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना का वीडियो भी सामने आया, जिसमें लाल शर्ट पहने हुए स्टूडेंट सिर पर रुमाल बांधकर रेलवे ट्रैक के पास खड़ा था।
उसका एक दोस्त अप-लाइन पर खड़े होकर वीडियो शूट करने लगा। स्टूडेंट ने अपने दोस्त को स्लो मोशन में रील बनाने को कहा। तभी अचानक पीछे से ट्रेन आ गई। ट्रेन के इंजन की चपेट में आकर स्टूडेंट ट्रैक के किनारे गिर गया। उसका दोस्त उसकी मौत का वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड करता रहा।
अब ग्राफिक्स के जरिए समझिए रील की दुनिया का सबकुछ…
ये खबरें भी पढ़िए…
रील्स बनाने की बीमारी कैसे बना रही अपराधी?:ट्रोल किया तो जेल में बितानी पड़ेगी जिंदगी; जानें- क्या कहता है कानून
राजस्थान में रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने की दो घटनाओं ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। जोधपुर में ठेला खींचते हुए एक बाबा की रील वायरल कर दी गई। इसके बाद ट्रोलर्स ने उन्हें इतना परेशान कर दिया कि उन्होंने आहत होकर सुसाइड कर लिया।
इसी तरह जयपुर में एक युवक को रील्स बनाने की ऐसी लत लगी कि वह विदेशी महिलाओं को छूकर अश्लील कमेंट करते हुए वीडियो अपलोड करता था। इसी बीमारी ने उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
रील बनाने के चक्कर में पहुंचे थाना, लगा जुर्माना:कहा-मूड एकदम फ्रेश हो गया, शरीर और बाइक पर किचड़ लगा बना रहे थे रील
कटिहार में रील बनाने के चक्कर में तीन युवकों को थाना जाना पड़ गया। यही नहीं उन्हें 6 हजार रुपए का जुर्माना भी लगा। इस पर एक युवक ने कहा- ‘जुर्माना लगने के बाद मूड एकदम फ्रेश हो गया’। दरअसल तीनों एक ही बाइक पर सवार हो कर रील शूट करवा रहे थे। उन्होंने अपने शरीर और बाइक पर कीचड़ लगा रखा था।
Add Comment