GENERAL NEWS

देहात अध्यक्ष पद दायित्व के साथ मिला चुनौतियों भरा कार्यकाल, संघर्ष और मेहनत से किया मुकाबला : बिशनाराम सियाग

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। आज बीकानेर जिला कांग्रेस कमेटी के देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग के जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्ति का 1 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सांय 6 बजे होटल बिवेज पँचशती सर्किल में केक काटकर अपनी उपलब्धियां बताते हुए बिशनाराम सियाग ने बताया कि बीते एक वर्ष का कार्यकाल चुनौतीपूर्ण एवं संघर्षशील रहा, क्योंकि नियुक्ति के तत्काल बाद विधानसभा आम चुनाव तथा उसके बाद लोकसभा चुनाव व एक उप चुनाव संपन्न हुए।
सियाग ने बताया कि उन्होंने पार्टी संगठन को मजबूत करने हेतु नियुक्ति के तत्काल बाद से कार्य प्रारंभ करते हुए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मीटिंग कर ब्लॉक, मंडल बुथवार कार्यकारिणियों का विस्तार किया,जन जागरूकता अभियान चलाकर तत्कालीन कांग्रेस सरकार की लोककल्याणकारी फ्लैगशिप योजनाओं का प्रचार प्रसार किया,मणिपुर में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार व दमन पर पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री का पुतला दहन कर ज्ञापन सौंपा,ग्रामीणों एवं किसान हित में किसान कर्ज माफी, एमएसपी गारन्टी इत्यादि समस्याओं के समाधान के लिए समय-समय पर प्रदर्शन कर केंद्रीय सरकार को ज्ञापन दिए।
देश के संविधान परिवर्तन एवं असम में राहुल गांधी की यात्रा में बाधा पहुंचाने पर मौन सत्याग्रह किया।आम जनहित में देश के गृहमंत्री अमित शाह के बीकानेर दौरे के दौरान सेना भर्ती अग्निवीर योजना को बन्द कर पुरानी भर्ती योजना जारी रखने की मांग पर गिरफ्तारी दी। जिले के ग्रामीण अंचल में नहरबन्दी के कारण नहरी क्षेत्र के किसानों की नष्ट होती फसल व पेयजल की भयंकर किल्लत की समस्या समाधान करने हेतु वर्तमान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बीकानेर दौरे के दौरान विरोध प्रदर्शन किया, फिर इन समस्याओं के समाधान हेतु उन्हें ज्ञापन सौंपा।इसी प्रकार जिलेभर में अघोषित बिजली कटौती के कारण किसानों की फसलें जलने एवं पेयजल संकट के समाधान के लिए डिस्कोम के मुख्य अभियन्ता से मिलकर समाधान का प्रयास किया।इस वर्ष मानसून की प्रथम बारिश पर जिले में जल भराव पर विरोध प्रदर्शन किया।पीबीएम अस्पताल रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल समाप्ति में मध्यस्थता की,पीबीएम अस्पताल में मुख्यमंत्री नि:शुल्क जांच योजना में अवैध वसूली की शिकायतें मिलने पर प्रधानाचार्य एवं नियन्त्रक से मिलकर अवैध शुल्क वसूली बन्द करवाई और नया आदेश पारित करवाया, गंभीर बीमारी व गम्भीर दुर्घटनाग्रस्त मरीजों की जान माल की रक्षा के लिए रक्तदान शिविर आयोजित किये तथा ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को प्रेरित कर रक्तदान शिविर आयोजित करवाए।लोकसभा चुनाव 2024 में भी मेरी संगठन टीम ने मिलकर मेहनत की जिसकी बदौलत पहले के चुनावों की तुलना में हार का अन्तर कम रहा।
पार्टी व संगठन तथा शीर्ष नेतृत्व द्वारा निर्देशित व निर्धारित कार्यक्रमों,शीर्ष नेतृत्व के स्थानीय दौरों,चुनावी रैलियों, जनसंपर्क,प्रदर्शन,मीटिंग इत्यादि का भी सफल अनुपालन कर कार्य संपादित किया।
जिला संगठन महासचिव मार्शल प्रहलाद सिह ने बताया कि कार्यक्रम को जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, उरमूल डेयरी अध्यक्ष नोपाराम जाखड़, भूमिविकास बैंक अध्यक्ष रामनिवास गोदारा, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष भँवर कूकणा आदि ने भी सम्बोधित किया।
कार्यक्रम में देहात कांग्रेस के बीरबल मूण्ड, ओमप्रकाश मेघवाल, श्रवण मदेरणा,मूलाराम भादू,पृथ्वीराज कूकणा,प्रेम प्रकाश सारण,महेंद्र कूकणा,गिरधारी सियाग, श्री राम गोदारा,नंदराम कासनिया,प्रेम भादू, पूनम चंद भाम्भू,सांवरलाल भादू,मनीष डूडी, सीताराम डूडी,सुंदर बैरड़ अशोक बुडिया,संजय गोयल देशनोक,हंसराज बिश्नोई, तोलाराम सियाग, नितिन चढ़ा, ख्यालीराम सुथार, राजेश गोदारा,सुनील नायक, रामनिवास कूकना, अभिमन्यु जाखड़, सुरेंद्र जाखड़,राधाकिशन, मांगीलाल, मुकेश, विकाश, जेठाराम,आदि सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!