श्रीडूंगरगढ़ के एक और घर में चोरी:अमावस्या पर धार्मिक भोजन करवाने गया था, घर लौटा तो ताले टूटे मिले
बीकानेर
बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में एक परिवार के सदस्य अमावस्या पर दान पुण्य के लिए धार्मिक भोजन कराने चले गए। पीछे से दिन दहाड़े घर के ताले कर चोर लाखों रुपए का सामान लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है
कस्बे के कालूबास में रहने वाले इस परिवार के सदस्य अमावस्या को धार्मिक भोजन कराने बाहर गया। जब वापस लौटे तो घर के टूटे ताले देख उसके होश उड़ गए। कालूबास निवासी मुरली पुत्र हरिप्रसाद सारड़ा के घर में बुधवार सुबह चोरी हुई। चोर नगदी सहित घर के सभी गहने ले गए। मौके पर सूचना के साथ ही पुलिस टीम एसआई इंद्रलाल शर्मा के साथ पहुंची और मौका मुआयना किया।
चोरों ने अलमारी पूरी खाली कर दी, सामान बिखेर दिया।
ऐसे हुई चोरी
पीड़ित परिवार के सदस्य मुरली ने बताया कि अमावस्या के अवसर पर किसी निजी विद्यालय में धार्मिक भोजन करवाने गए हुए थे। वो दोपहर 12 बजे घर से निकले और वापस ढाई बजे पहुंचे। जब पहुंचे तो घर के बाहर के दरवाजे पर ताला लगा हुआ था। अंदर का मुख्य दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया गया था। चोर ने बड़ी भारी लोहे की रोड से अंदर के लॉक को तोड़ने का प्रयास किया जिसके कारण वह टेढ़ा हो गया। उसके बाद चोर घर में बने दो कमरों में घुसे और अलमारियों को रोड की सहायता से खोल दिया। अलमारियों में रखे सोने चांदी के गहनों सहित नगदी लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसके घर से चोरों ने 1किलो चांदी, 2 सोने के कंगन, 2 सोने की बाली, 21 चांदी के सिक्के, 14 चांदी के प्याले, कुछ छोटे गहने सहित 7 हजार रुपए नगदी चोरी हो गई। चोर ने इसके बाद घर की छत पर जाकर छत साइड का दरवाजा बंद किया और वहां से भाग गया। जब पुलिस पहुंची तो छत साइड का दरवाजा खोलकर मौका मुआयना किया गया।
Add Comment