GENERAL NEWS

मेहनत का कोई विकल्प नहीं: वाई.के.शर्मा योगी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

एडवोकेट लावण्या शर्मा का सुयश


————––—–
बीकानेर की होनहार बेटी एडवोकेट लावण्या शर्मा, समाजसेवी स्व. के.के. शर्मा पुत्री ने एल.एल.एम. में विश्वविद्यालय टॉप कर कुलाधिपति स्वर्ण पदक प्राप्त कर शहर व जिले का नाम रोशन किया।
महाराजा गंगासिंह विश्विद्यालय के दशम दीक्षांत समारोह में राज्यपाल महामहिम हरिभाऊ बागड़े ने लावण्या को पदक प्रदान किया.
इस उपलब्धि पर विप्र समाज द्वारा भगवान परशुराम सर्कल पर लावण्या शर्मा का अभिनंदन किया गया.
गौड़ सभा अध्यक्ष वाई के शर्मा योगी ने कहा कि लावण्या के मैडल इस बात के प्रमाण है के मेहनत , दृढ़ निश्चय का कोई विकल्प नहीं होता.
श्रीमती मोनिका गौड़ ने बताया कि लावण्या ने अपनी उपलब्धि पिता के के शर्मा, दादा दादी स्व.रवींद्र सरला शर्मा को समर्पित की है.
अभिनंदन करते हुए भाजपा देहात जिला अध्यक्ष श्याम पंचारिया ने कहा कि लावण्या की यह उपलब्धि बीकानेर समाज व राष्ट्र के लिए बड़ी उपलब्धि है और युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी।
इस अवसर पर विप्र समाज के वैद्य ओमप्रकाश गौड़, राजेन्द्र गौड़ , अजय गौड़, अरविंद गौड़ ,वैद्य श्रीपाल गौड़,भगवती प्रसाद गौड़, किशन पांडे, पराशर नारायण शर्मा, एडवोकेट कुलदीप शर्मा, एडवोकेट दिनेश श्रीमाली, देवेंद्र सारस्वत, सुनीता गौड़,शोभा सारस्वत, देवदत्त गौड़ ,धनंजय, हिमांशु,नीतिक, विनायक गौड़ ,प्रगति महर्षि, विजय शर्मा अभिजीत गौड़, नवदीप शर्मा उपस्थित थे
विप्र समाज के अलावा इस दौरान विख्यात कवयित्री मनीषा आर्य सोनी, एड राजपाल , दिलीप सिंह राजपुरोहित, पवन स्वामी, प्रभु सिंह भाटी, गगन मोदी, दुर्गेश नंदन, एड गंगाविशन बिश्नोई, मांगीलाल गोदारा एवं काननाथ गोदारा आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!