दिल्ली के कई अस्पतालों में बम धमाके की धमकी:13 दिन पहले 100 से ज्यादा स्कूलों को ई-मेल भेजा था, एयरपोर्ट्स को भी ऐसे मेल भेजे गए
नई दिल्ली
दिल्ली में मंगलवार को कई अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपचंद बंधु, दादा देव, हेडगेवार और जीटीबी अस्पताल में कॉल करके बम रखे होने की सूचना दी गई। कुछ दिन पहले भी दो अस्पतालों को ऐसी धमकी दी गई थी।
इससे पहले 2 मई को दिल्ली-NCR के 100 से ज्यादा स्कूलों में बम रखे होने का ई-मेल भेजा गया था। बाद में पुलिस ने इस सूचना को फर्जी बताया था। पुलिस ने आशंका जताई थी कि आरोपियों ने डार्क नेट के जरिए ये मेल भेजा है, ताकि उनकी पहचान न हो सके।
इससे पहले सोमवार लखनऊ, जयपुर के कुछ स्कूलों को और इससे पहले रविवार को देशभर के एयरपोर्ट्स को भी बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है।
6 महीने में 6 बार बम की सूचना…
13 मई: लखनऊ के 4 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी
13 मई सोमवार को लखनऊ के 4 स्कूलों में सुबह ई-मेल भेजकर बम होने धमकी दी गई। इनमें गोमतीनगर के विबग्योर, सेंट मैरी, पीजीआई और आलमबाग के एलपीएस स्कूल शामिल हैं। स्कूल प्रबंधन ने तत्काल स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी। बच्चों को कैंपस से बाहर निकाल दिया। पेरेंट्स को मैसेज भेजकर बच्चों को तुरंत घर ले जाने के लिए कह दिया।
DCP ईस्ट ने बताया कि सभी स्कूलों की जांच की गई। किसी भी तरह का संदिग्ध सामान अभी तक मिला है। सभी धमकी एक ही मेल ID से मिले हैं। साइबर एक्सपर्ट्स, ATS और पुलिस टीम जांच में जुटी हैं। NIA से भी सहयोग मांगा है।
13 मई: जयपुर के 56 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी
13 मई यानी सोमवार को ही जयपुर के 56 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। अज्ञात व्यक्ति ने सभी स्कूल के प्रिंसिपल को सुबह-सुबह मेल के जरिए स्कूल की बिल्डिंग में बम होने की सूचना दी। इसके बाद सारे स्कूल को खाली करवाया गया।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि मेल सुबह 4 बजे स्कूल की मेल आईडी पर आया है। सभी जगह पर लगभग एक ही समय में मेल गए हैं। मेल करने वाला कौन है, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई हैं। साइबर टीमें इस पर काम कर रही हैं। जिन स्कूलों में मेल आए वहां पर सर्च किया गया, लेकिन किसी भी स्कूल में विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।
12 मई: 13 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी
12 मई यानी पिछले रविवार को देश के कई हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। ईमेल में लिखा गया था कि दिल्ली, जयपुर, दिल्ली, अहमदाबाद, गुवाहाटी, जम्मू, लखनऊ, पटना, अगरतला, औरंगाबाद, बागडोगरा, भोपाल और कालीकट एयरपोर्ट की बिल्डिंग में बम छिपाए गए हैं।
मेल में लिखा था- कुछ घंटों में ब्लास्ट होगा। इस मेल को धमकी मत मानिएगा। बम को निष्क्रिय कर दीजिए, नहीं तो कई निर्दोष लोगों की जान जाएगी। CISF की ऑफिशियल आईडी पर रविवार दोपहर आए ई-मेल के बाद एयरपोर्ट प्रशासन और सुरक्षकर्मी अलर्ट हो गए। एयरपोर्ट्स की सर्चिंग की गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
1 मई: दिल्ली-NCR के 100 स्कूलों को धमकी
1 मई को दिल्ली-NCR के करीब 100 स्कूलों को सुबह बम रखे होने की धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई थी। इसके तुरंत बाद सभी स्कूलों में दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता, दमकल की गाड़ियां और एम्बुलेंस पहुंच गईं। स्कूलों को खाली करवाने के बाद पुलिस ने बम की तलाशी की।
दोपहर को पुलिस ने जानकारी दी कि स्कूलों में बम की सूचना फर्जी थी। पुलिस के मुताबिक, सभी स्कूलों में अच्छे से चेकिंग कर ली गई है, लेकिन कुछ नहीं मिला। ये धमकी एक ही ई-मेल से भेजी गई है। यह ई-मेल रूसी सर्वर से सुबह 5:36 बजे भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि हर मेल का कंटेंट एक ही जैसा था ओर इसे sawariim@mail.ru मेल आईडी से भेजा गया था।
1 दिसंबर 2023: बेंगलुरु के 48 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी
कर्नाटक में बेंगलुरु के 48 प्राइवेट स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह धमकी शुक्रवार 1 दिसंबर को ई-मेल के जरिए दी गई। सभी स्कूलों को एक साथ ई-मेल आया, जिसमें दावा किया गया कि स्कूलों के अंदर बम रखे गए हैं।स्कूल प्रशासन ने पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दी। पुलिस ने स्कूलों से स्टूडेंट्स और स्टाफ को बाहर निकाला और सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
Add Comment