DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

गृह और वित्त मंत्रालय को बम से उड़ाने की धमकी:नॉर्थ ब्लॉक पुलिस कंट्रोल रूम को ई-मेल मिला; 22 दिन में ऐसी पांचवीं घटना Threat to bomb Home and Finance Ministry: North Block Police Control Room received e-mail; Fifth such incident in 22 days

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

गृह और वित्त मंत्रालय को बम से उड़ाने की धमकी:नॉर्थ ब्लॉक पुलिस कंट्रोल रूम को ई-मेल मिला; 22 दिन में ऐसी पांचवीं घटना

नई दिल्ली

वीडियो में नॉर्थ ब्लॉक के बाहर पुलिस और दमकल की गाड़ियां दिख रही हैं। - Dainik Bhaskar

वीडियो में नॉर्थ ब्लॉक के बाहर पुलिस और दमकल की गाड़ियां दिख रही हैं।

दिल्ली को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस बार निशाना गृह और वित्त मंत्रालय था। दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि नॉर्थ ब्लॉक स्थित पुलिस कंट्रोल रूम को बम की धमकी वाला एक मेल मिला है।

दिल्ली फायर सर्विस को 3 बजे इसकी सूचना मिली। इसके बाद मौके पर दमकल की दो गाड़ियां भेजी गईं। दिल्ली पुलिस, बम स्क्वॉड की टीम को भी एक्टिव किया गया। हालांकि जांच के बाद कोई भी संदिग्ध चीज नहीं मिला है। इस महीने एक मई से यानी 22 दिन में बम धमकी की ये पांचवीं घटना है।

इसी महीने की शुरुआत में दिल्ली-NCR के करीब 100 से ज्यादा स्कूलों को ऐसी ही धमकी वाला ईमेल मिला था। 8 दिन पहले भी दिल्ली के 7 बड़े अस्पतालों और देश के सबसे सुरक्षित जेल तहाड़ को भी बम से उड़ाने वाले मेल भेजे गए थे। इसके पहले 10 से ज्यादा एसरपोर्ट को भी ऐसी धमकी मिल चुकी है।

1 मई : दिल्ली-NCR के करीब 100 स्कूलों में बम रखे होने की धमकी भेजी गई थी

दिल्ली-NCR के स्कूलों को बम की धमकी वाले केस में ई-मेल के हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट से ई-मेल भेजे जाने का शक है।

दिल्ली-NCR के स्कूलों को बम की धमकी वाले केस में ई-मेल के हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट से ई-मेल भेजे जाने का शक है।

1 मई को दिल्ली-NCR के 100 से ज्यादा स्कूलों में बम रखे होने का ई-मेल भेजा गया था। बाद में पुलिस ने इस सूचना को फर्जी बताया था। इससे पहले रविवार (12 मई) को दिल्ली एयरपोर्ट, 20 अस्पताल और उत्तर रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन अफसर के ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। वहीं, 30 अप्रैल को दिल्ली के चाचा नेहरू अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।​​​​​​

6 मई : अहमदाबाद के 23 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

6 मई को अहमदाबाद के 23 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। इसके बाद सोमवार सुबह विद्यार्थियों और अभिभावकों में दहशत फैल गई। ई-मेल मिलने के बाद बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वॉड और पुलिस अधिकारियों की टीमों ने स्कूलों की तलाशी ली।

स्कूलों को भेजा गया ई-मेल तौहीद वॉरियर के नाम से प्रेषित है। ईमेल में लिखा है… इस्तिशादी (जिहादी) पूरे शहर में फैल गए हैं और हमला करने के लिए तैयार हैं। तौहीद के योद्धा उन सभी को मार डालेंगे जो हमारी खिलाफत करेंगे। हमारा लक्ष्य गुजरात में शरिया कानून स्थापित करना है। हमारे सामने सरेंडर कर दो या हमारी नफरत से मर जाओ। हम तुम्हारे जीवन को खून की नदियों में बदल देंगे।

12 मई: 13 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी
12 मई यानी पिछले रविवार को देश के कई हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। ईमेल में लिखा गया था कि दिल्ली, जयपुर, दिल्ली, अहमदाबाद, गुवाहाटी, जम्मू, लखनऊ, पटना, अगरतला, औरंगाबाद, बागडोगरा, भोपाल और कालीकट एयरपोर्ट की बिल्डिंग में बम छिपाए गए हैं।

मेल में लिखा था- कुछ घंटों में ब्लास्ट होगा। इस मेल को धमकी मत मानिएगा। बम को निष्क्रिय कर दीजिए, नहीं तो कई निर्दोष लोगों की जान जाएगी। CISF की ऑफिशियल आईडी पर रविवार दोपहर आए ई-मेल के बाद एयरपोर्ट प्रशासन और सुरक्षकर्मी अलर्ट हो गए। एयरपोर्ट्स की सर्चिंग की गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

13 मई: लखनऊ के 4 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

13 मई सोमवार को लखनऊ के 4 स्कूलों में सुबह ई-मेल भेजकर बम होने धमकी दी गई। इनमें गोमतीनगर के विबग्योर, सेंट मैरी, पीजीआई और आलमबाग के एलपीएस स्कूल शामिल हैं। स्कूल प्रबंधन ने तत्काल स्कूलों में छुट्‌टी घोषित कर दी। बच्चों को कैंपस से बाहर निकाल दिया। पेरेंट्स को मैसेज भेजकर बच्चों को तुरंत घर ले जाने के लिए कह दिया।

DCP ईस्ट ने बताया कि सभी स्कूलों की जांच की गई। किसी भी तरह का संदिग्ध सामान अभी तक मिला है। सभी धमकी एक ही मेल ID से मिले हैं। साइबर एक्सपर्ट्स, ATS और पुलिस टीम जांच में जुटी हैं। NIA से भी सहयोग मांगा है।

13 मई: जयपुर के 56 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

13 मई यानी सोमवार को जयपुर के 56 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। अज्ञात व्यक्ति ने सभी स्कूल के प्रिंसिपल को सुबह-सुबह मेल के जरिए स्कूल की बिल्डिंग में बम होने की सूचना दी। इसके बाद सारे स्कूल को खाली करवाया गया।

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि मेल सुबह 4 बजे स्कूल की मेल आईडी पर आया है। सभी जगह पर लगभग एक ही समय में मेल गए हैं। मेल करने वाला कौन है, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई हैं। साइबर टीमें इस पर काम कर रही हैं। जिन स्कूलों में मेल आए वहां पर सर्च किया गया, लेकिन किसी भी स्कूल में विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।

15 मई : कानपुर के 7 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

15 मई को कानपुर के 7 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बुधवार सुबह पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड की टीम स्कूलों में जांच करने पहुंची। पुलिस सबसे पहले गुमटी इलाके में श्री सनातन धर्म एजुकेशन स्कूल पहुंची। पुलिस को देखकर वहां हड़कंप मच गया। बच्चे सहम गए। क्लास रूम से बाहर आ गए। कुछ बच्चे रोने लगे। प्रबंधन ने तुरंत पैरेंट्स को सूचना दी। स्कूल में छुट्‌टी कर दी गई।

ये खबरें भी पढ़ें…

बेंगलुरु के 48 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

कर्नाटक में बेंगलुरु के 48 प्राइवेट स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह धमकी शुक्रवार 1 दिसंबर को ई-मेल के जरिए दी गई। सभी स्कूलों को एक साथ ई-मेल आया, जिसमें दावा किया गया कि स्कूलों के अंदर बम रखे गए हैं। स्कूल प्रशासन ने पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दी। पुलिस ने स्कूलों से स्टूडेंट्स और स्टाफ को बाहर निकाला और सर्च ऑपरेशन शुरू किया।

जयपुर समेत 7 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

जयपुर सहित करीब आधा दर्जन से अधिक एयरपोर्ट डायरेक्टर को ईमेल पर एयरपोर्ट और प्लेन को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। ऑफिशियल कस्टमर केयर आईडी पर ईमेल मिलने के बाद जयपुर एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। जानकारी मिलने पर सीआईएसएफ के अधिकारियों ने लोकल पुलिस की मदद से एयरपोर्ट और आने-जाने वाली फ्लाइट्स की जांच की।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!