GENERAL NEWS

फर्जी डिग्री से बिजली विभाग में ली नौकरी:​​​​​​​श्रीडूंगरगढ़ में नियुक्त कार्मिक सहित पांच जनों को नौकरी से निकाला

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

फर्जी डिग्री से बिजली विभाग में ली नौकरी:​​​​​​​श्रीडूंगरगढ़ में नियुक्त कार्मिक सहित पांच जनों को नौकरी से निकाला

जोधपुर विद्युत वितरण निगम में तकनीकी कर्मचारी के पद पर फर्जी डिग्री से नौकरी करने वाले पांच कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया। श्रीडूंगरगढ़ में नियुक्त कार्मिक सहित पांच जनों ने फर्जीवाड़ा ​​​​​​​ किया। अब निगम ने सख्त कार्रवाई का फैसला लिया है।

निगम में तकनीशियन-द्वितीय के पद पर फर्जी आईटीआई की डिग्री से नौकरी लेने वाले इन पांचों की अब ना केवल नौकरी जाएगी वरन इनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाने का फैसला लिया गया है।

निगम के प्रशासनिक सचिव अमानुल्लाह खान ने एक आदेश जारी कर श्रीडूंगरगढ़ द्वितीय में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत सतबीर पुत्र ओमप्रकाश, नोखा ग्रामीण में सहायक अभियंता पद पर कार्यरत कृष्णचंद पुत्र दीपचंद, पल्लू में सेवारत होशियार सिंह पुत्र दारिया सिंह, लूणकरणसर में कार्यरत बंशीलाल पुत्र दीवान सिंह, बालेसर में कार्यरत वेदपाल पुत्र कल्याण सिंह को सेवा से हटाने व पांचों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के आदेश दिए है।

एक्सईएन को नहीं मामले की जानकारी

खान ने बताया कि सहायक अभियंता जोधपुर डिस्कॉम भादरा में फर्जी आईटीआई की डिग्री से नियुक्त इन कार्मिकों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं श्रीडूंगरगढ़ एक्सईएन विष्णु मैथी ने इस मामले में अभी तक जानकारी नहीं होने की बात कही है।

इन कर्मचारियों ने आईटीआई के जो सर्टिफिकेट पेश किए थे, वो जांच में सही नहीं पाए गए थे। इन आईटीआई ने जांच में साफ कहा है कि उनके यहां से सर्टिफिकेट जारी नहीं हुआ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!