यूपी: खलनायक मूवी देखकर बॉयफ्रेंड ने काट दिया गर्लफ्रेंड का गला, कब्रिस्तान में मिला शव
आरोपी अदनान ने बताया कि उसने घटना को अंजाम देने से पहले खलनायक पिक्चर देखी थी। महिला की पहचान आसमां (30) के रूप में हुई है। खीरखानी स्थित कब्रिस्तान में वह दोनों अक्सर मिलते रहते थे।
बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक बॉयफ्रेंड ने प्यार में धोखा मिलने पर अपनी गर्लफ्रेंड का गला काटकर हत्या कर दी। हैरानी की बात ये है कि उसने खलनायक मूवी को देखने के बाद इस वारदात को अंजाम दिया। आरोपी अदनान को गिरफ्तार कर लिया गया है।
क्या है पूरा मामला?
खुर्जा के मोहल्ला खीरखानी स्थित कब्रिस्तान में मंगलवार शाम को स्थानीय लोगों ने एक महिला का शव पड़ा देखा। महिला की हत्या गला रेतकर की गई थी। महिला की शिनाख्त खुर्जा नगर के मोहल्ला नई बस्ती निवासी आसमां (30) के रूप में हुई।
मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल की तो कालिंदीकुंज निवासी युवक अदनान का नाम प्रकाश में आया। पुलिस ने अदनान को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली। अदनान ने बताया कि कई साल से उसका आसमां से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
अदनान ने पुलिस को बताया कि आसमां के पास छोटा मोबाइल था, जिसमें ठीक से आवाज नहीं आती थी। उसने कुछ दिनों पहले दस हजार रुपये का नया मोबाइल दिलाया था। जब वह फोन करता तो आसमां का नंबर व्यस्त आता था। इससे उसे शक होने लगा कि आसमां किसी अन्य युवक से भी बात करती है। इसको लेकर दोनों में झगड़ा होता रहता था
खीरखानी स्थित कब्रिस्तान में वह दोनों अक्सर मिलते रहते थे। आसमां मंगलवार को भी अदनान से मिलने कब्रिस्तान के पास आई थी। जहां उसको आसमां के फोन में अन्य युवकों के फोन नंबर और कॉल डिटेल मिली। गुस्से में आकर उसने आसमां के गले पर चाकू से वार कर हत्या कर दी।
पुलिस पूछताछ में आरोपी अदनान ने बताया कि उसने घटना को अंजाम देने से पहले खलनायक पिक्चर देखी थी। अदनान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है, जिसमें अदनान कह रहा है कि प्यार में धोखा देने वाले का अंजाम मौत ही है।
Add Comment