NATIONAL NEWS

11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग खत्म:65.91% मतदान, असम में सबसे ज्यादा 76.55% वोटिंग; बंगाल में BJP-TMC कार्यकर्ताओं में झड़प

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

11 राज्यों की 93 सीटों पर वोटिंग खत्म:65.91% मतदान, असम में सबसे ज्यादा 76.55% वोटिंग; बंगाल में BJP-TMC कार्यकर्ताओं में झड़प

नई दिल्ली

10 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 93 लोकसभा सीटों पर मंगलवार (7 मई) को 65.91% वोटिंग हुई। ये आंकड़े रात 9 बजे तक के है। इनमें इजाफा हो सकता है। 2019 के लोकसभा चुनाव के थर्ड फेज में 116 सीटों के लिए 68.40% वोटिंग हुई थी।

चुनाव आयोग के वोटर टर्नआउट ऐप के मुताबिक, ‘असम में सबसे ज्यादा 76.55% वोट डाले गए। जबकि, बिहार, गुजरात और उत्तर प्रदेश में सबसे कम 57% लोगों ने मतदान किया।’ वहीं, पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद के भाजपा कैंडिडेट और TMC समर्थक के बीच झड़प हुई है।

यूपी के संभल में पुलिस ने लोगों पर लाठीचार्ज किया। इसमें कुछ लोग घायल हो गए। बिहार में वोटिंग के दौरान पीठासीन अधिकारी और होमगार्ड जवान की मौत हो गई है। छत्तीसगढ़ के जशपुर में मतदान करने पहुंचे एक बुजुर्ग वोटर की मौत हो गई।

पीएम ने अहमदाबाद में वोट डाला
पीएम नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद स्थित निशान हायर सेकेंडरी स्कूल में वोट डाला। उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। पीएम सफेद कुर्ता-पायजामा और भगवा जैकेट पहने हुए थे। वहीं अमित शाह सफेद कुर्ता-पायजामा के साथ भगवा रंग का गमछा लिए हुए थे।

पहले फेज में 66.14% और दूसरे में 66.71% वोटिंग हुई थी
लोकसभा चुनाव 7 फेज में हो रहे हैं। पहले पहले फेज में 66.14% और दूसरे फेज में 66.71% वोटिंग हुई थी। अब 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को मतदान होगा। रिजल्ट 4 जून को आएंगे।

यूपी की 10 सीटों पर 57.34% मतदान:हंगामे के बीच संभल में सबसे ज्यादा 62.81%, सबसे कम आगरा में 53.99% वोटिंग

आगरा/ बरेली/ मैनपुरी/ बदायूं

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में वेस्ट यूपी की 10 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है। 57.34% वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा संभल में 62.81% और सबसे कम आगरा में 53.99% वोटिंग हुई। संभल में पुलिस ने लाठीचार्ज किया। पुलिस ने लोगों को दौड़ाकर पीटा। पुलिस का कहना है- सभी मतदान को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे थे, इसलिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। शिवपाल ने आरोप लगाया है कि अधिकारी बईमानी कर रहे हैं, वोटर की नजर में टेरर फैला रहे हैं।

यूपी में आज संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, बरेली और आंवला में वोटिंग हुई। फिरोजाबाद पुलिस ने 42 फर्जी वोटर्स को पकड़ा है। मैनपुरी में भाजपा कार्यकर्ताओं पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। इसमें कार के शीशे टूट गए। हालांकि किसी को चोट नहीं आई है। सैफई में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पत्नी डिंपल यादव के साथ मतदान किया।

10 सीटों पर 100 कैंडिडेट चुनावी मैदान में हैं। इनमें 8 महिला प्रत्याशी हैं। थर्ड फेज में मुलायम परिवार से तीन सदस्य चुनावी मैदान में हैं। मैनपुरी से डिंपल यादव, फिरोजाबाद से अक्षय यादव और बदायूं से आदित्य यादव की प्रतिष्ठा दांव पर है।

मोदी सरकार के कैबिनेट मंत्री एसपी सिंह बघेल (आगरा) और योगी सरकार के दो कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह (मैनपुरी) और अनूप प्रधान वाल्मीकि (हाथरस) के सामने खुद को साबित करने की चुनौती है।

मुरैना में व्यापारियों का हंगामा, भिंड में दो पक्ष भिड़े:MP की 9 सीटों पर 66.01% मतदान, दिग्विजय की सीट पर सबसे ज्यादा 75.39% वोटिंग

भोपाल

भिंड के भदौरिया पुरा में फर्जी मतदान को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। मुरैना में बसपा प्रत्याशी रमेश चंद्र गर्ग के समर्थक पुलिस से भिड़ गए।

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मध्यप्रदेश की 9 सीटों पर 66.01% मतदान हुआ। सबसे ज्यादा वोट कांग्रेस के सीनियर लीडर दिग्विजय सिंह के संसदीय क्षेत्र राजगढ़ में डाले गए। यहां 75.39% वोटर्स ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की सीट विदिशा में 74.05% तो केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की सीट गुना में 71.53% वोटिंग हुई। सबसे कम भिंड सीट पर 54.87% मतदान हुआ। फिलहाल, चुनाव आयोग ने अंतिम आंकड़े जारी नहीं किए हैं।

मतदान केंद्रों पर सुबह के समय लंबी-लंबी कतारें नजर आईं। दोपहर में गर्मी बढ़ने के साथ ही ये संख्या कम हुई। शाम होते ही फिर से वोटर्स पोलिंग बूथों पर पहुंचे। वोटिंग के दौरान कई जगहों पर छिटपुट घटनाएं सामने आईं। कुछ जगहों पर लोगों ने मतदान का बहिष्कार भी किया।

मध्यप्रदेश में तीसरे चरण की 9 सीटों- मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, राजगढ़, विदिशा, सागर, बैतूल और भोपाल में कुल 127 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

भिंड के अटेर में दो पक्षों में मारपीट, कई घायल

भिंड के सुरपुरा थाना क्षेत्र के भदौरिया पुरा में दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस घटना में करीब 6 लोग घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में लाया गया। दोनों पक्षों में फर्जी मतदान को लेकर बहस हुई। जो इतनी बढ़ी की एक दूसरे पर लाठियों से हमला कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी गई है।

बसपा प्रत्याशी को पुलिस लाइन में बैठाने पर हंगामा

मुरैना में हंगामा हो गया। यहां शहर की पंचायती धर्मशाला में बसपा प्रत्याशी रमेश चंद्र गर्ग के समर्थकों ने पुलिस प्रशासन से कहा कि रमेश गर्ग को बाहर निकालो। उनको जबरन पुलिस लाइन में क्यों बैठा रखा है। भाजपा के लोग खुलेआम गड़बड़ी कर रहे हैं। हंगामा कर रहे इन लोगों को पुलिस ने खदेड़ दिया। पुलिस लाठी भी चलाती नजर आई।

दबंगों पर दलितों के घर जलाने के आरोप

मुरैना के बानमोर क्षेत्र के रांचोली गांव में जाटव समाज के लोग जब वोट डालने के लिए गए तब उन्हें पता लगा कि उनका वोट पहले ही डल चुका है। उनका आरोप है कि उन्होंने इस बात का विरोध किया तो दबंगों ने उनके घर जला दिए।

एक नजर मतदान के दौरान सामने छिटपुट घटनाओं पर

  • मुरैना में कांग्रेस कैंडिडेट सत्यपाल सिकरवार ने पुलिस-प्रशासन पर वोटिंग डंप कराने के आरोप लगाए।
  • मंत्री एंदल सिंह कंसाना के मुरैना गांव गाड़ी खेड़ा में लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया।
  • राजगढ़ में शराब पीकर अभद्रता कर रहे पीठासीन अधिकारी को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया। यहां पुलिस ने एक कांग्रेस नेता को नजरबंद भी किया है।
  • राजगढ़ के कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह का कहना है कि चाचौड़ा में एक बूथ पर 11 वोट डले और ईवीएम 50 बता रही थी।
  • राजगढ़ लोकसभा क्षेत्र की नरसिंहगढ़ विधानसभा क्षेत्र के देवगढ़ में लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया।

मतदान के दौरान युवती सहित 2 की मौत, मां-बेटा झुलसे:पोलिंग बूथ में नींबू-पानी पर भिड़े कांग्रेसी; छत्तीसगढ़ में अंतिम चरण में 67.07% वोटिंग

छत्तीसगढ़ की 7 सीटों से..

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ की 7 सीटों रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, दुर्ग, जांजगीर-चांपा और सरगुजा के लिए मतदान हुआ है। अंतिम चरण में शाम 6 बजे तक 67.07% वोटिंग हुई है। इस दौरान प्रदेश में युवती सहित 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं मां-बेटा घायल हो गए हैं।

अंतिम चरण में सबसे ज्यादा वोटिंग रायगढ़ सीट पर 76.38% हुई है। अंतिम चरण के चुनाव में कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेताओं सहित 168 प्रत्याशी मैदान में थे। इनमें 26 महिला उम्मीदवार हैं। सबसे ज्यादा 38 रायपुर और फिर बिलासपुर में 37 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे। मतदान के नतीजे 4 जून को आएंगे।

दूसरी ओर मूलभूत सुविधाओं को लेकर सरगुजा, बिलासपुर और कोरबा में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। रायपुर में कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने पोलिंग बूथ पर नींबू-पानी पिलाने वालों को भाजपा का एजेंट बताते हुए धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपाइयों ने भी जमकर नारेबाजी की।

सबसे ज्यादा वोटिंग रायगढ़ में, सबसे कम बिलासपुर में

सातों लोकसभा सीटों में सबसे ज्यादा मतदान 76.38% रायगढ़ में और बिलासपुर में सबसे कम 60.05% हुआ है। आंकड़ों पर गौर करें तो 2019 में तीसरे चरण में 71.14 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ था। ये इस बार से 4.07 प्रतिशत ज्यादा है। जबकि फर्स्ट फेज में 2.25 और दूसरे चरण में 1.3 प्रतिशत ज्यादा मतदान हुआ था।

सरगुजा, रायगढ़ में 2 की मौत, 2 घायल

प्रदेश में दो अलग-अलग घटनाओं में युवती सहित दो मतदाताओं की मौत हो गई और मां-बेटे गंभीर रूप से झुलस गए। रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के जशपुर जिले में बुजुर्ग तारसियुस टोप्पो की मौत हो गई। वह लोदाम के जामटोरी मतदान केंद्र में वोट डालने पहुंचे थे। मौत का कारण पता नहीं चल सका है।

वहीं सरगुजा लोकसभा के अंबिकापुर में आकाशीय बिजली गिरने से 21 साल की कबूतरी दास की मौत हो गई। कबूतरी अपनी मां और भाई के साथ लमगाव क्षेत्र के कोट पोलिंग बूथ में मतदान कर लौट रही थी। अचानक मौसम खराब होने से बारिश शुरू हो गई और आकाशीय बिजली गिर पड़ी। तीनों को मेडिकल कालेज अस्पताल लाया गया, जहां कबूतरी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

युवती अपनी मां और भाई के साथ बारिश होने के चलते पेड़ के नीचे रुक गए। इसी दौरान पेड़ पर गाज गिर पड़ी।

युवती अपनी मां और भाई के साथ बारिश होने के चलते पेड़ के नीचे रुक गए। इसी दौरान पेड़ पर गाज गिर पड़ी।

सूरजपुर में ढाई घंटे पोलिंग बूथ पर गुल रही बिजली

सरगुजा लोकसभा सीट के सूरजपुर जिले में केदो मतदान केंद्र में करीब ढाई घंटे लाइट नहीं थी। दोपहर में अचानक लाइट बंद होने से बूथ में अंधेरा हो गया। इसके बाद पोलिंग अफसर मोबाइल के टॉर्च की रोशनी में मतदान कराते रहे। वहीं सातों सीटों पर कई बूथों पर ईवीएम भी खराब हुई, जिन्हें बदला गया। इसके चलते पोलिंग रुकी रही।

रायपुर, सरगुजा, बिलासपुर,दुर्ग, कोरबा में तेज आंधी के साथ बारिश

मतदान के बीच सरगुजा, रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और कोरबा लोकसभा क्षेत्र में तेज आंधी के साथ जमकर बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन मतदान प्रभावित हुआ है। बिलासपुर, रायपुर, कोरबा में आखिरी के एक घंटे में मतदान में कोई अंतर नहीं आया।

आंधी और बारिश के चलते कोरबा, बिलासपुर और रायपुर में कई स्थानों पर पंडाल गिर गए और पोस्टर-बैनर उड़ गए। मौसम में हुए इस अचानक बदलाव के चलते कई स्थानों से पार्टी के कार्यकर्ता भी पंडाल छोड़कर भाग निकले।

कोरबा में तेज आंधी और बारिश के चलते पंडाल गिर गए। कई जगह पर पोस्टर-बैनर भी उड़ गए।

कोरबा में तेज आंधी और बारिश के चलते पंडाल गिर गए। कई जगह पर पोस्टर-बैनर भी उड़ गए।

भाजपा के पंडाल में रामलला की तस्वीर, बूथ में निकला कोबरा

दुर्ग लोकसभा के वैशाली नगर क्षेत्र में भाजपा के सभी पंडालों में श्री रामलला की तस्वीर लगाई गई थी। मतदान केंद्र के पास लगाए गए इन पंडालों में सुबह पूजा अर्चना के साथ कार्यकर्ताओं ने अपना काम शुरू किया। तस्वीर पर लिखा गया है, ‘वो रामलला को लाए हैं, हम उनको लाएंगे।’ इसे लेकर भी कांग्रेस ने आपत्ति जताई।

जशपुर में मतदान केंद्र में कोबरा निकल आया। उसे रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया। इसके चलते मतदान काफी देर तक रुका रहा।

जशपुर में मतदान केंद्र में कोबरा निकल आया। उसे रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया। इसके चलते मतदान काफी देर तक रुका रहा।

वहीं रायगढ़ लोकसभा के जशपुर जिले के फरसाबहार विकासखंड के ग्राम पंचायत गंझियाडीह माध्यमिक शाला में बनाए गए मतदान केंद्र में कोबरा निकल आया। इसके बाद मतदान रुक गया। सूचना मिलने पर कोतबा के मयंक शर्मा पहुंचे और काफी जद्दोजहद के बाद कोबरा के डिब्बे में बंद किया। उसे रेस्क्यू कर आम्बाकछार के जंगलों में सुरक्षित छोड़ दिया गया।

बिहार में तीसरे चरण का मतदान समाप्त:शाम 6 बजे तक कुल 60% मतदान, सबसे ज्यादा अररिया तो सबसे कम झंझारपुर में वोटिंग

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में बिहार की पांच सीटों पर आज मतदान खत्म हो गया। झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में शाम 6 बजे तक ओवर ऑल 60 फीसदी वोटिंग हुई। जिसमें सबसे ज्यादा अररिया में 62.80 फीसदी वोट पड़े। वहीं, सबसे कम झंझारपुर में 55.50 फीसदी मतदान हुआ।

2019 में 61.22 फीसदी मतदान हुआ था। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास ने ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दूसरे से तीसरे चरण के वोटिंग के बीच करीब 80 लाख रुपए कैश बरामद हुआ है।

ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की शिकायत पर एफआईआर दर्ज

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि खगड़िया के बेलदौर विधानसभा क्षेत्र के 182 और 183 बूथ पर मारपीट हुई है। ईवीएम के साथ छेड़छाड़ भी किया गया। जिसको लेकर एफआईआर दर्ज की गई है।

बिहार में कुल 40 में से 14 सीटों पर मतदान खत्म

वहीं, एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा कि अब तक 14 सीटों पर मतदान हो गया है। अंतर्राष्ट्रीय सीमा 250 किमी पर 150 चेक पोस्ट बनाए। विभिन्न जिलों के नदी इलाकों में मतदान करना था। यहां ट्रैक्टर और नाव का उपयोग कर मतदान कराए गए।

दियारा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान के लिए एसडीआरएफ लगाए गए थे। पांच बम निरोधक दस्ते लगाए गए थे। तीसरे चरण में 40 हजार पुलिस और 19 हजार होम गार्ड के जवान लगाए गए थे।

घोड़े से पारा मिलिट्री फोर्स ने की पेट्रोलिंग

सुपौल के माधोपुर पंचायत बूथ नंबर 212 पर 115 साल की नसीमा खातून ने मतदान किया। मतदान के लिए लेकर आए उनके बेटे मोती अहमद ने बताया कि वोटिंग को लेकर वह सुबह से उत्साहित थीं। खगड़िया के बैलदोड़ स्थित कात्यानी मंदिर के पास कोसी दियारा में घोड़े से पारा मिलिट्री फोर्स ने पेट्रोलिंग की। ड्रोन से भी निगरानी रखी गई।

वोटिंग के दौरान सुपौल में पीठासीन अधिकारी की मौत

वोटिंग के दौरान सुपौल में बूथ नंबर-154 पर पीठासीन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार की मौत हो गई है। डॉक्टर हार्ट अटैक से मौत की आशंका जता रहे हैं। वहीं, अररिया के जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र में पेचैली मतदान केंद्र पर तैनात होमगार्ड जवान की भी मौत हुई है।

सुपौल में 115 साल की बुजुर्ग ने किया मतदान।

सुपौल में 115 साल की बुजुर्ग ने किया मतदान।

सुपौल में बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन वोट डाला

सुपौल में बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन सुबह-सुबह वोट डाला। बातचीत में उन्होंने कहा कि लोग कह रहे उम्मीदवार नहीं, मोदी को वोट दे रहे हैं। वहीं, तेजस्वी के बीमार होने पर कहा कि वो यंग हैं, लेकिन उन्हें अपने वजन का ख्याल रखना चाहिए। पीएम से उन्हें सीख लेनी चाहिए। प्रधानमंत्री इस उम्र में तेजस्वी से ज्यादा फिट हैं और जो फिट है, वो हिट है। वहीं, खगड़िया में लोजपा(रा) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने मतदान किया। तीसरे चरण के मतदान के लिए 98 लाख 60 हजार 377 वोटर्स के लिए 9848 बूथ बनाए गए थे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!