बीकानेर। WE Are Foundation की फाउंडर डायरेक्टर अर्चना सक्सेना के निर्देशानुसार और को- डायरेक्ट मंजूषा जी भास्कर के नेतृत्व में 8 अक्टूबर 2023 को पार्श्व नाथ प्लाज़ा राजमहल होटल में सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि फिल्मी जगत से टीवी सीरियल के जाने-माने अभिनेता अमर शर्मा जी रहे जिन्होंने बालिका वधू प्रसिद्ध सीरियल में सुगना के ससुर जी की महत्वपूर्ण भूमिका अदा की उनके बीकानेर आने के उपलक्ष में We Are Foundation ने सम्मान समारोह पार्श्व नाथ प्लाज़ा राजमहल होटल में आयोजित किया साथ ही पंजाबी महासभा के अध्यक्ष मनोज हंस और बीकानेर शहर के जाने-माने RJ मयूर भी विशेष अतिथि में रहे व मोनिका शर्मा, सुजाता खत्री जी, मार्वल एजुकेशन की डायरेक्टर चांदनी मेहता रही।
पुरुष अतिथि के रूप में कन्हैया लाल राठी, कैलाश जी राठी आनंद जी, मनीष जी गोयल रहे कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना दीप प्रज्जवलित करके की गई सभी आमंत्रित विशिष्ट पुरुष अतिथि और महिला अतिथि को तिलक लगा कर साफा पहनाकर ,मोमेंटो और उपहार द्वारा सम्मानित किया गया फाउंडर अर्चना सक्सेना ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य बीकानेर की धरा पर हमारे जाने-माने अभिनेता अमर शर्मा का स्वागत सत्कार करना और मेल मिलाप और अपनी संस्था की गतिविधियों की जानकारी देना था इस कार्यक्रम में राजमहल होटल के डायरेक्टर राजेश जी गोयल जी एक बड़े व्यापारी और एक अच्छे समाजसेवी है इन्होंने कार्यक्रम में अतुलनीय सहयोग दिया सचिव सुनील भाटी का भी योगदान रहा इस कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का को-फाउंडर विजय मुंगीया और को डायरेक्ट मंजूषा दी भास्कर द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया प्रोजेक्ट मैनेजर चित्रा वर्मा ने इस कार्यक्रम में अपनी एंकरिंग से बहुत ही खूबसूरत समां बंधा
इस कार्यक्रम में पुष्कर मेघवाल बोर्ड ऑफ मेंबर वीणा खुरदरा गीता रामचंदनी भगती राम पांडे विजय स्वामी मंजू जैन सुषमा सक्सेना प्रीति व्यास सरस्वती भार्गव आशा स्वामी अंजु जैन महेश सक्सेना सुशील मोदी रजनी राठौर लक्ष्मी तवर गुलशन मेहता प्रेम रतन खत्री किशोर शर्मा कौशल्या नर्सिंग ऑफिसर Adv लाल चंद विजय कपूर उपस्थित रहे।
Add Comment