NATIONAL NEWS

We are foundation तथा वूमेन पावर सोसाइटी का संयुक्त कार्यक्रम अचीवर ऑफ बीकानेर नागरी भंडार ऑडिटोरियम में आयोजित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

We are foundation की फाउंडर एंड वूमेन पावर सोसाइटी की स्टेट प्रेसिडेंट के निर्देशानुसार संयुक्त कार्यक्रम अचीवर ऑफ बीकानेर फंक्शन का कार्यक्रम नगरी भंडार ऑडिटोरियम बीकानेर में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में एजुकेशन, स्पोर्ट्स, अबेकस आर्ट, क्राफ्ट, नित्य, कला आदि से संबंधित जिन बच्चों ने बीकानेर के नेशनल या स्टेट लेवल पर जीते हैं उन बच्चों को सम्मानित किया गया।
फंक्शन बच्चों के ऊपर है जिसमें 4 केटेगरी डिजाइन है एजुकेशन ,स्पोर्ट्स ,एप अबेकस आर्ट एंड क्राफ्ट एवं लोक डाउन टैलेंट हंट प्रोग्राम के बच्चों को भी यहां पर सम्मानित किया गया।
सम्मानित के कार्यक्रम में चीफ गेस्ट नीरज के पवन संभागीय आयुक्त, राजाराम धारणिया ऑटोमोबाइल्स ,बाबू जयशंकर जोशी ,अर्चना थानवी, सविता गौड़ पूनम जोशी, डॉ शुक्ला बाला पुरोहित विमला उपाध्याय ,किशन डागा , dr सुनीता लोहिया जी जेएनवी थाने के एचएम रोहिताश भारी जी dr बी सी घीया प्रमिला गौतम ज्योति विजयवर्गीय आदि ने एक एक कर सभी बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
साथ ही जेएनवी थाने के रोहिताश भारी जी ने कानून के संबंधित कुछ जानकारियां भी दी
इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में सुपर टैलेंट को पहचानना और उनका हौसला अफजाई करना।

अर्चना सक्सेना, ममता सिंह, विजय मुंगिया जाना कछावा अनुसुइया , विजय स्वामी ,चित्रा वर्मा ,सुधा यादव, नेहा सक्सैना ,सीमा पारीक अमित मित्तल मोनिका वर्मा मंगल जोशी, चंचल शर्म उमा सोलंकी भरत तवर, आशा स्वामी आदि मौजूद रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!