सवाई माधोपुर: मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के दिल्ली-मुंबई रेल मार्ग पर मखोली और मलारना स्टेशन के बीच छोटी बनास के पास ट्रेन के आगे कूदकर एक युवक और युवती ने खुदकुशी कर ली. स्टेशन मास्टर की सूचना पर मलारना स्टेशन चौकी इंचार्ज दीपक शर्मा पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और रेलवे ट्रैक पर पड़े क्षत-विक्षत युवक-युवती के शव को कब्जे में लेकर मलारना डूंगर सीएचसी पहुंचाया. जहां थाना अधिकारी राकेश यादव अस्पताल पहुंच और पूरे मामले की जानकारी ली.
थाना अधिकारी ने बताया कि ने दिल्ली मुंबई रेल मार्ग पर युवक और युवती के क्षत विक्षत शव के पास एक सीडी डीलक्स बाइक, एक बैग कपड़े और यूवती के आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज मिले. इस दौरान पुलिस ने आधार कार्ड के आधार पर मृत युवती की शिनाख्त फिल्मा मीणा पुत्री सोजी मीणा सवाई माधोपुर के समीप गंभीरा के रूप में की. वही लड़की के परिजनों ने मृत युवक की शिनाख्त लोकेश पुत्र उम्मेद निवासी गफूरपुरा थाना उनियारा के रूप में की.
दोनों आपस में रिश्तेदार:
थाना अधिकारी ने बताया कि दोनों आपस में रिश्तेदार है. जहां मृतक युवती बीए का फॉर्म भरने के लिए सवाई माधोपुर आई थी. जहां लोकेश से उसकी मुलाकात हुई और उसके बाद दोनों ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली. फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी.
Add Comment