नई दिल्लीः हाल ही में उत्तर दिल्ली नगर निगम की एक निर्दलीय महिला पार्षद ने भेदभाव किए जाने का आरोप लगाते हुए सदन के अंदर आत्मदाह की धमकी दी है. महिला पार्षद की धमकी के समय सदन की कार्यवाही चल रही थी. इस बात की जानकारी उत्तर दिल्ली के महापौर जयप्रकाश ने दी है.
स्वच्छता कर्मियों के स्थानांतरण से है नाखुश
उत्तर दिल्ली के महापौर जय प्रकाश ने दावा किया है कि मलका गंज की पार्षद गुड्डी देवी ने एक बोतल में केरोसिन तेल के साथ निगम सदन में प्रवेश किया था और आत्मदाह करने की धमकी दी थी. वह अपने वार्ड से कुछ साल पहले स्वच्छता कर्मियों के स्थानांतरण पर अपनी शिकायत व्यक्त कर रही थी.
पार्षद को कारण बताओ नोटिस जारी करेंगे मेयर
पार्षद ने स्वयं के साथ भेदभाव किए जाने का आरोप लगाया है. हालांकि, महापौर ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है. महापौर ने बताया है कि वह पार्षद को कारण बताओ नोटिस जारी करने जा रहे हैं कि बोतल में केरोसिन तेल के साथ वह सदन में कैसे प्रवेश कर सकती हैं.
Add Comment