युवक को हनी ट्रैप में फंसाया:युवती ने चैटिंग से की शुरुआत, बातचीत रोकी तो धमकाते हुए ठगे 52 लाख रुपए
डमी पिक।
निकटवर्ती जिले अनूपगढ़ के रायसिंहनगर इलाके की एक युवती और उसके दोस्तों के एक युवक को हनी ट्रैप में फंसाने का मामला सामने आया है। इसमें युवती ने इंस्टाग्राम के जरिए युवक से दोस्ती की। बाद में दोनों में मोबाइल के जरिए बातचीत होने लगी। बात आगे बढ़ी और युवती ने युवक से दोस्ती से आगे रिश्ता बढ़ाने की बात कही तो उसने उससे बातचीत करना छोड़ दिया। इस पर युवती ने युवक को व्हाट्सएप कॉल की और रुपए की डिमांड शुरू कर दी। युवती ने युवक को कहा कि वह दोनों के बीच हुई सभी बातों को उसके परिवार को बता देगी। इससे युवक डर गया और उसने युवती के बताए खाता नंबर पर रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद से युवती और उसके गिरोह में शामिल अन्य लोगों ने कई बार में अपने बैंक खातों में उससे 52 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए। युवती और उसके साथी इस पर भी नहीं रुके। जब उन्होंने और रुपए की मांग की और मांग पूरी नहीं करने पर युवक के परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी दी तो युवक ने इस बारे में परिवार के लोगों को जानकारी दे दी। इस संबंध में गुरुवार रात मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। युवक रायसिंहनगर में बिजनेस से जुड़ा हुआ है। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। कुछ माह पहले उसे एक युवती की फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली। उसने इसे स्वीकार कर लिया। फ्रेंड रिक्वेस्ट मिलने के बाद कुछ दिन तो दोनों के बीच सब कुछ समान्य चलता रहा लेकिन बाद में दोनों के बीच बात कुछ आगे बढ़ने लगी। युवती ने युवक को अपने रिश्ते को दोस्ती से आगे बढ़ाने के लिए कहा। इस पर युवक ने उससे बातचीत करना छोड़ दिया। कुछ दिन बातचीत बंद रहने के बाद युवती ने युवक को फोन किया और उसे धमकाते हुए रुपए की मांग की। ऐसा नहीं करने पर उसने दोनों के बीच हुई सभी बातें युवक के परिवार के लोगों को बता देने की बात कही। युवती ने कहा कि वह उस पर छेड़छाड़ का झूठा मुकदमा दर्ज करवा देगी। इससे घबराकर युवक ने युवती के बताए खाता नंबर पर रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद तो यह सिलसिला चल पड़ा। युवती और उसके दोस्तों ने समय-समय पर उससे रुपए की डिमांड शुरू कर दी। युवती की दोस्त एक अन्य युवती व उनके गिरोह में शामिल भरत सोलंकी, सुरेश, दिनेश, राहुल, रिशभ, शंकर, अंकुश, प्रेम,देवकरण, कृष्ण, जगजीवन आदि ने अपने बैंक खातों में कई बार रुपए डलवा लिए। आरोपियों की डिमांड हर बार लाखों रुपए में होती। पीड़ित ने बताया कि उसने आरोपियों को देने के लिए अपने बिजनेस से रुपए निकाले, अपने पास रखा सोना बेच दिया और कई लोगों से रुपए भी उधार ले लिए। इसके बावजूद आरोपी नहीं माने और उससे रुपए की डिमांड करते रहे। आरोपियों ने डिमांड पूरी नहीं करने पर युवक और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इस पर युवक ने परिवार को घटना की जानकारी दी। इस पर पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। मामले की जांच एएसआइ्र गुल्लाराम को दी गई है।
Add Comment