लिव-इन-पार्टनर से मिलने आए युवक की पिटाई:एग्रीमेंट बनाने का कहकर बुलाया, पहले पति और उसके परिवार ने मारा
जोधपुर
लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे युवक से मारपीट होना सामने आया है। युवती जोधपुर रहती है। उसके भाई ने एग्रीमेंट के नाम युवक को जोधपुर बुलाया। इसके बाद युवती के ससुराल वालों ने हमला कर दिया। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने युवक को हॉस्पिटल पहुंचाया। पीड़ित के भाई ने पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
उदय मंदिर थाना हेड कॉन्स्टेबल मनोज मीना ने बताया कि शुक्रवार रात 12 बजे युवक के भाई रमजान अली ने मामला दर्ज करवाया। रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई गुलफान शुक्रवार को सीवाना से जोधपुर आया था। उसके पास बरकत अली का फोन आया और कहा कि शादी का ऑर्डर देना है। इस पर वह शाम को जोधपुर आया था। स्टेडियम शॉपिंग सेंटर की तरफ एक गाड़ी में बैठकर कुछ लोग आए और गुलफान के साथ मारपीट की। पीटने वालों में बरकत, वाजिद, वसीम, असलम और अरबाज आदि थे। इस पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु की है।
पहले शादीशुदा थी लड़की
युवक गुलफाम का कहना है कि लिव-इन पार्टनर पहले शादीशुदा थी। उसके बाद मेरे साथ लीव-इन में रहने लगी। तीन दिन पहले उसकी पार्टनर अपने घर जोधपुर आ गई। इसके बाद युवती के भाई ने लिव-इन का एग्रीमेंट बनवाने जोधपुर गया तो पार्टनर के देवर, जेठ और पति ने पब्लिक पार्क के पीछे मारपीट की। कान, हाथ व पैर में फैक्चर हुआ है। उन्होंने उसके गले में पहनी सोने की चेन भी छीन ली। उसने बातया कि उन्होंने मेरा धारदार हथियार से कान काट दिया।
Add Comment