बीकानेर। अंतरराष्ट्रीय डायरेक्टर ऑफ एनवायरनमेंट रवीन्द्र जैन के द्वारा गार्डन सिटी में वीरा भारती गहलोत के सौजन्य से पौधारोपण का कार्य किया तथा पूर्व में किए गए पौधारोपण के कार्यक्रम का अवलोकन भी किया गया ।
उसके बाद में नोखा रोड स्थित नंदी गौशाला में गायों को रेडियम बेल्ट लगाए गए तथा कपड़े की थैली मेरी सहेली पोस्टर का विमोचन भी करवाया गया सर रविंद्र जैन ने बताया कि एक थैली का 300 सालों तक खत्म नहीं होता है और उसकी वजह से पानी जमीन में नहीं जा पाता पेड़ों की जड़ों तक नहीं पहुंच पाता पेड़ नहीं पनपते अतः हमें कम से कम थैली का इस्तेमाल करना चाहिए और उसकी जगह कपड़े के थैले का उपयोग करना चाहिए क्योंकि एक प्लास्टिक का थैला लाखों का नुकसान करता है उन्होंने कई एक उदाहरण भी बताएं कि कितने लोगों की मौत गायों की वजह से हो जाती है क्योंकि गायों को रेडियम बेल्ट नहीं पहनाए हुए होते हैं और इस वजह से अंधेरे में दिखाई नहीं देने के कारण लोग एक्सीडेंट का शिकार हो जाते हैं गो वंश का विनाश होता है और मनुष्यों का भी अतः हमने पहल करके और गायों को रेडियम बेल्ट पहनाए जिससे कि 100 से 200 मीटर पहले ही अंदाज हो जाता है कि आगे से गाय आ रही है। उसके बाद सभी वीराओं ने सब्जी मंडी में जाकर और विभिन्न सब्जी खरीद रहे लोगों और सब्जी वालों को 50 कपड़े की थैलियों का वितरण किया गया ।
Add Comment