NATIONAL NEWS

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर स्वच्छता का संदेश लेकर होगी साइकिल रैली और पैदल मार्च

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नगर निगम बीकानेर और वृक्षित फाउंडेशन तथा शहर के जिम्मेदार युवाओं की टीम द्वारा स्वच्छता के संदेश के साथ साइकिल रैली तथा पैदल मार्च का आयोजन किया जा रहा है। पंचायत समिति कार्यालय से सुबह 7:30 बजे साइकिल रैली रवाना होकर म्यूजियम सर्किल, पब्लिक पार्क होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर तक जाएगी। इसके बाद 8:30 बजे स्वच्छता के संदेश वाली पैदल मार्च कलेक्ट्रेट से निकल कर सार्दुल सिंह सर्किल, केईएम रोड, हनुमान जी मंदिर होते हुए वापस कलेक्ट्रेट आएगी। पैदल मार्च का नेतृत्व खुद महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित करेंगी।
महापौर ने बताया की शहर के युवा शहर की समस्याओं और उसके समाधान के लिए हमेशा तत्पर हैं। पूर्व में भी साइकिल रैली और वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया था। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नारी सशक्तिकरण तथा स्वच्छता के संदेश के साथ साइकिल रैली और पैदल मार्च किया जा रहा है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है इस आयोजन में सारी तैयारियां और कार्ययोजना युवा साथियों ने बनाई है। निगम स्तर पर ऐसे सभी प्रकल्पों का यथासंभव सहयोग किया जा रहा है। अभी स्वच्छ सर्वेक्षण भी है तो ऐसे में स्वच्छता के संदेश की इस रैली से आमजन को जागरूक करने की कोशिश की जाएगी।
वृक्षित फाउंडेशन बीकानेर के प्रवक्ता सोहैल भाटी ने बताया की महापौर सुशीला कंवर जी और नगर निगम लगातार स्वच्छ बीकानेर की ओर प्रयासरत है। ऐसे में हमारी भी जिम्मेदारी है की हम महापौर जी और नगर निगम का इस नेक मुहिम में सहयोग करें। हमारी फाउंडेशन और 500 से भी अधिक युवाओं ने स्वच्छता के प्रति आमजन को जागरूक करने का संकल्प लिया है और आगे भी निगम के सहयोग से इससे जुड़ी गतिविधियां की जाएगी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!