बीकानेर, 22 नवम्बर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना के तहत शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने के लिए 15 नवंबर से 15 दिसंबर 2022 तक पोर्टल आरम्भ किया गया है।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल.डी. पंवार ने बताया कि योजना अन्तर्गत समस्त स्नातक एवं स्नातकोत्तर (केवल शैक्षणिक पाठ्यक्रमों कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय हेतु) राजकीय महाविद्यालयों में अध्ययनरत् छात्र जो घर से दूर रहकर अन्य स्थान पर कमरा किराये पर लेकर (पेईंग गैस्ट के रूप में) अध्ययन करते हैं उन छात्रों के लिए आवास, भोजन एवं बिजली-पानी इत्यादि सुविधाओं हेतु पुनर्भरण राशि के रूप में अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना के अन्तर्गत दो हजार रूपये प्रतिमाह प्रतिवर्ष (अधिकतम 10 माह हेतु) दिये जाने का प्रावधान है। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ शैक्षणिक सत्र 2022-23 में राजकीय महाविद्यालय की स्नातक अथवा स्नातकोत्तर कक्षाओं में नियमित रूप से अध्ययनरत एससी एसटी ओबीसी एमबीसी ईडब्लयूएस और अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों को देय होगा। सामान्य दिशा-निर्देश का विस्तृत विवरण विभाग की वेबसाईट उपलब्ध है। आवेदन प्रस्तुत किये जाने की ऑनलाईन व्यवस्था लागू की गई है तथा इच्छुक छात्र द्वारा ई-मित्र या एस.एस.ओ. आई.डी. के माध्यम से पोर्टल पर जनआधार कार्ड के माध्यम से आवेदन किया जावेगा।
Add Comment