विधायक की सक्रियता से जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा
अतिवृष्टि पीड़ितों को प्राथमिकता सम्मान समारोह स्थगित किया
बीकानेर । उपखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बरसात के रौद्र रूप से मुख्यालय में जीवन अस्तव्यस्त हो गया। भारी बरसात के कारण विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने मतदाताओं की ओर से किये जाने वाले सम्मान समारोह को स्थगित कर ग्राउंड जीरो पर पहुंच गए। अंशुमान सिंह ने मौके पर ही जिला कलेक्टर वी एसपी सहित प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाया वह अतिवृष्टि से पीड़ित ग्रामीणों को मौके पर ही राहत देने की बात की।
विधायक के एक्शन मोड़ के चलते जिला प्रशासन व उपखंड प्रशासन को अलर्ट मोड पर आना पड़ा।
विधायक अंशुमान सिंह भाटी तथा स्थानीय प्रशासन की मौजूदगी मे झझु नदी के बहाव को रोकने मे जुटी रही जिसके चलते मौक़े पर जे सी बी चैन लोडर मशीनों द्वारा मिट्टी की पाल बनाकर नदी बहाव को रोकने क़ा प्रयास किया गया।
बरसो जस की तस समस्या
मुख्यालय के व्यस्तम मार्ग झझु चौराहा बैंक रोड ग्राम पंचायत के सामने बाजार की तरफ आने वाला मार्ग की सडक कई दशकों से क्षतिग्रस्त है लेकिन स्थानीय प्रशासन तथा सार्वजनिक निर्माण विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया। हाल ही में कोलायत विधायक भाटी ने इस मद्दे को विधानसभा में भी उठाया था। विधायक अंशुमान सिंह ने सम्मान समारोह किया स्थगित
शुक्रवार को अंशुमान सिंह भाटी का श्री कोलायत विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं द्वारा सम्मान समारोह रखा गया था देशवाली कुमार धर्मशाला में आयोजित होना था लेकिन लेकिन अतिवृष्टि के चलते क्षेत्र में बरसात में पानी के हुए नुकसान की सूचना पर सुबह 9:00 बजे मुख्यालय पर पहुंचकर अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लिया तथा उपखंड स्तरीय आवश्यक दिशा निर्देश दिए देर शाम तक मुख्यालय पर रहे
कोलायत विधानसभा से मतदाताओं को एक दिन पूर्व स्थिगत की सूचना दे दी गई थी लेकिन फिर भी विधायक समर्थित लोग आये
विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने झझु रोड पर अत्यधिक तेज बहाव के चलते सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई जिससे वाहनों का आवागमन रुक गया इस मौक़े पर दिन भर कार्य को देखा उसके बाद लोईया रोड पर सड़क मार्ग हुए क्षतिग्रस्त को तथा सियाणा और चक विजय सिंह पूरा मे जलभराव क्षेत्र क़ा जायजा लिया और उच्च अधिकारियो स्थिति से अवगत करवाया और तुरंत समाधान करने के आदेश दिए
जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि और पुलिस अधीक्षक श्रीमती तेजस्विनी गौतम ने श्रीकोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी के साथ कोलायत क्षेत्र में बरसात के कारण हुई जलभराव की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उपखण्ड स्तरीय अधिकारी साथ रहे। जिला कलक्टर ने झझू से आ रहे बरसाती नदी के पानी के कारण विभिन्न स्थानों पर क्षतिग्रस्त सड़क का निरीक्षण किया। भारी बरसात के कारण दो स्थानों पर बंधा टूटने से सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। इस कारण झझू से कोलायत आने वाला रास्ता अस्थाई रूप से बंद किया गया है। जिला कलक्टर ने कहा कि सड़क दुरूस्त होने तक यहां आवागमन को बंद रखा जाए। साथ ही भूजल विभाग को पंचायत समिति के साथ बंधा निर्माण कार्य प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने जलभराव के कारण क्षतिग्रस्त हुए मकानों में रहने वाले लोगों को अस्थाई आश्रय स्थलों में शिफ्ट करने के निर्देश दिए। पीड़ितों के लिए भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि माइंस एसोसिएशन द्वारा यहां सिलिका मिट्टी के थैले उपलब्ध करवाए जाएं। जिला कलक्टर ने झझू रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के पुराने भवन का अवलोकन किया। भारी बरसात के कारण यहां कक्षों में पानी पहुंच गया। उन्होंने यहां उपचाररत मरीजों की शिफ्टिंग के बारे में जाना। उन्होंने कोलायत सरोवर परिसर में पानी की आवक को देखा और कहा कि यहां आवाजाही के दौरान सुरक्षा मानकों का पूर्ण ध्यान रखा जाए। जिला कलक्टर ने लोहिया रोड पर बरसाती पानी के बहाव के कारण हुए नुकसान का अवलोकन किया। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र कुमार, पूर्व प्रधान जयवीर सिंह भाटी, तहसीलदार पूनम कंवर, वृत्ताधिकारी पुलिस संग्राम सिंह, सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता चंद्रप्रकाश बोहरा सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।
जन प्रतिनिधि तथा भाजपा नेता रहे समाज सेवी रहे मौजूद
गुरुवार को दिन भर आये बरसाती पानी के चलते विधायक अंशुमान सिंह भाटी के दिशा निर्देश पर पूर्व प्रधान जय वीर सिंह भाटी मंगेज सिंह भाटी डूंगर सिंह तेहन देसर सांखला सरपंच गजेंद्र सिंह
गज्जे सिंह देवड़ा युद्धवीर सिंह रमेश पुरोहित झमला महाराज पिंकू माली बलदेव गहलोत पुखराज पुरोहित जेठू सिंह राठौड़ उपस्थित थे।
Add Comment