बीकानेर। अकेले हम बूंद है मिल जाए तो सागर बन जाए ,अकेले हम धागा हैं पर मिल जाए तो चादर बन जाए ।अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में क्षेत्रीय प्रभारी ममता जी रांका का संगठन यात्रा के तहत बीकानेर क्षेत्र का दौरा किया l शासन श्री साध्वी मंजू प्रभा जी ने नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम की शुरुआत की। मंडल की बहनों द्वारा प्रेरणा गीत, अध्यक्ष दीपिका बोथरा द्वारा साध्वी प्रमुखा श्री जी के संदेश का वाचन किया गया l उसके बाद ममता जी रांका ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सरीता जी डागा के संदेश का वाचन किया । कैसे हमारे मंडल का ओर विकास हो, कैसे हम ऊचाई छुए,इस बारे मे प्रकाश डाला । मंडल की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली ।मंत्री रेणु बोथरा ने आभार ज्ञापन किया ।Abtmm को बीकानेर महिला मंडल का हार्दिक आभार।
कुशल संचालन प्रतिभा सेठिया ने किया ।
Add Comment