अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच द्वारा ग्रेड पे- 3600 बाबू पैदल मार्च तीसरे दिन भी जारी ,मुख्यसचिव राजस्थान सरकार को किया ज्ञापन प्रेषित
बीकानेर। अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच द्वारा ग्रेड पे- 3600 बाबू पैदल मार्च जारी है। , इसके तहत मुख्यसचिव राजस्थान सरकार को संभागीय आयुक्त बीकानेर के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया गया है।
अखिल राजस्थान बाबू एकता मंच के प्रदेश संयोजक कमल नारायण आचार्य के नेतृत्वमें ग्रेड-पे – 3600 बाबू पैदल मार्च बीकानेर- जयपुर आज तीसरे दिन भी जारी रहा तथा बीकानेर से 40 किलोमीटर दूर शेरूना तक पहुंच गए हैं। इस यात्रा में मंच के प्रदेश संरक्षक मदनमोहन व्यास एवं उपसंयोजक गिरजाशंकर आचार्य शामिल है।
इस हेतु मुख्य सचिव को जारी ज्ञापन में इन्होंने अनुरोध किया है कि ग्रेड-पे -3600 (210) एक सूत्रीय मांग स्वीकार कर राजस्थान के कनिष्ठ सहायक (लिपिक ग्रेड-11) को दीपावली पर आर्थिक न्याय प्रदान कर अनुग्रहित करें। इस हेतु बाबू एकता मंच को वार्ता हेतु आमंत्रित करने का भी अनुरोध किया है।
Add Comment