अग्निवीर योजना के तहत सेना भर्ती रैली (2024-2025)
Jaipur, Monday 19 Feb 2024
अग्निपथ योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 2024-25 दिनांक 13 फ़रवरी 2024 से 22 मार्च 2024 तक चलेगी । इस अवधि के दोरन ऑनलाइन पोर्टल खुला रहेगा।
ऑनलाइन परीक्षा के लिए अभ्यर्थी द्वारा प्रती आवेदन परीक्षा शुल्क 250 रुपय का भुगतान करना होगा। भर्ती वर्ष 2024-25 के लिए अग्निवीरों की भर्ती दो चरणों मे की जाएगी। प्रथम चरण ऑनलाइन मे कम्प्युटर आधारित लिखित परीक्षा (ऑनलाइन सीईई) व दिवतीय चरण मे भर्ती रेली होगी। भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारो के लिए अपना नाम वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 22 मार्च 2024 के उपरांत बंद कर दी जाएगी।
जोधपुर, जैसलमर, बाड़मेर, जालोर, नागोर, सिरोही, बलोतरा, डीडवाना–कूचामन, फलोदी, जोधपुर (ग्रामीण) और सांचोर जिले के जिन युवाओ का जन्म 01 अक्तूबर 2003 से 01 अप्रैल 2007 के बीच हुआ और उन्होने 10वी या 12वी की कक्षा उतीर्ण की है व उम्मीदवार जो कक्षा 10वी या 12वी बोर्ड परीक्षा मे उपस्थित हुए है और परिणामो की घोषणा की प्रतीक्षा कर रहे है, वे भी आवेदन करने के पात्र है, बशर्ते वे अन्य क्यूआर को पूरा करते हों।
अग्निवीर जरनल ड्यूटी, अग्निवीर कार्यालय सहायक/ स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर तकनीकी , अग्निवीर ट्रेडसमेन 8वी पास व अग्निवीर ट्रेडसमेन 10वी पास के पद के लिए है। जिन उम्मीदवारों ने न्यूनतम शेक्षणिक व आयु सीमा की योग्यता पूरी कर रखी है, वे इस योजना के तहत अपना आवेदन ऑनलाइन कर सकते है।
Add Comment