बीकानेर। अजित फाउंडेशन द्वारा सात मई को आयोजित होने वाले पुस्तक चर्चा कार्यक्रम “तत्त्वसंधान” में मैनेजमेंट ट्रेनर डॉ. गौरव बिस्सा द्वारा लिखित दो पुस्तकों “रूल्स ऑफ़ द जॉब” तथा “लाइफ मैनेजमेंट” की समीक्षा और विवेचना की जायेगी। अजित फाउंडेशन के समन्वयक संजय श्रीमाली ने बताया कि प्रोफेसर डॉ.अजय जोशी और साहित्यकार डॉ. कृष्णा आचार्य मुख्य समीक्षक होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद और बेसिक पीजी कॉलेज के चेयरमेन रामजी व्यास करेंगे।
Add Comment