बीकानेर। रविवार साँय एक व्यक्ति को एम्बुलेंस १०८ द्वारा बीकानेर पी बी एम अस्पताल मेडिसिन विभाग में इलाज हेतु भर्ती किया गया है।यह साफ़ बोल नहीं पा रहा है।
इसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।असहाय सेवा संस्थान, बीकानेर से राजकुमार खड़गावत, ताहिर हुसैन,अब्दुल सतार, मो जुनैद, रमज़ान, जेठाराम तंवर, आसुराम कच्छावा, अशोक कुमार कच्छावा,अब्दुल कदीर भाई आदि!!ख़िदमतगार ख़ादिम सोसाइटी के सोयेब भाई, हाजी ज़ाकिर, हाजी नसीम आदि मौके पर पहुंचे।खडगावत ने परिजनों तक सूचना भिजवाने में सहयोग की अपील की है।
Add Comment