असहाय सेवा संस्थान,बीकानेर द्वारा आज अज्ञात बुजुर्ग महिला के अंतिम संस्कार में मदद दी गई।गत दिनांक 06.01.2023 को यह बुजुर्ग महिला फोर्ट स्कूल के पास, होटल लाल जी के सामने रोड के साइड पर ही अपने बनाए आशियाने में मृत अवस्था में मिली थी।आज दिनांक तक इसके परिजनों का पता नही चल पाया है। कोटगेट थाना पुलिस विजय कुमार जी टीम की निगरानी में नियमानुसार आज इस महिला का अंतिम संस्कार करवाया गया।जानकारी के अनुसार यह महिला पिछले कई वर्षों से असहाय रहकर अपना जीवन यापन करती थी। इसके दोनो पैरों में भी कसर थी। यह अपना नाम भारती बताती थी ।अंतिम संस्कार राजकुमार खड़गावत,ताहीर हुसैन, रामा ओड, उमाशंकर भाटी, आशुराम कच्छावा, जयकिशन गहलोत, भाई सोएब,अब्दुल कयूम, ललित खत्री, रितेश खत्री, मो जुनैद, अब्दुल सत्तार आदि उपस्थित रहे।

Add Comment