विषाक्त सब्जी खाने के बाद पांचों का हॉस्पिटल में इलाज जारी
अनजाने में विषाक्त भोजन का सेवन एक परिवार को उस समय भारी पड़ गया जब खाना खाने के बाद परिवार के सभी सदस्यों की हालत बिगड़ गई । उल्टी और जी मिचलाने के बाद जब उनकी हालत ज्यादा खराब हुई तो उन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया ।
मामला भीलवाड़ा जिले के मांडल का है । यहां बीती देर रात एक परिवार ने अनजाने में विषाक्त सब्जी का सेवन कर लिया जिससे उनकी हालत बिगड़ गई । परिवार की सीमा ने बताया कि मंगलवार को देर शाम उसने मेथी आलनी की सब्ज़ी और मक्की की रोटी बनाई थी और परिवार के सभी सदस्यों ने इसे खाई थी ।
खाना खाने के कुछ देर बाद परिवार के सभी सदस्यों की तबियत खराब होने लगी , कुछ देर बाद उन्हें उल्टियां हुई और जी मिचलाने की शिकायत हुई तो पार्वती पत्नी सुखदेव 70 , सीमा पिता सुखदेव 40 , अलका पिता कैलाश लोहार 21 , सुखदेव पिता गोवर्धन लोहार 75 , शिव पिता कैलाश लोहार 18 , पांचो को पहले मांडल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया यहां हालत ज्यादा खराब होने पर उन्हें भीलवाड़ा महात्मा गांधी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जंहा उनकी हालत में फ़िलहाल सुधार है ।
Add Comment