बीकानेर, 1 मई। बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष भवानी जोशी, सचिव कुशालसिंह मेडतिया और शिव भादाणी ने पुलिस अधीक्षक श्रीमती तेजस्वनी गौतम को ज्ञापन देकर ऐसे वाहन मालिकों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की, जिन्होंने अपने दुपहिया, तिपहिया और चौपहिया वाहनों पर अनाधिकृत रूप से ‘प्रेस’ लिखावाया है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में अनेक वाहनों पर ‘प्रेस’ लिखा हुआ है, जबकि उनका मीडिया से कोई लेना देना नहीं है। ऐसे सभी वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही की मांग की गई। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी थानों तक इसकी सूचना कर दी जाएगी और ऐसा वाहन पाए जाने की स्थिति में नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाएगी।
Add Comment