NATIONAL NEWS

‘अनामिका महिला अस्तित्व जागृति फॉउंडेशन’ ने बीकानेर शहर में ‘घरमालकिन अधिनियम की माँग’ के प्रति जनजागरण हेतु लगाए होर्डिंग

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


‘अनामिका महिला अस्तित्व जागृति फॉउंडेशन’ की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मंजु गुप्ता कछावा ने बताया कि 21 फरवरी को हमने दिल्ली जाकर अपने यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यालय में महिलाओं के ‘व्यक्तित्व और अस्तित्व’ को सुरक्षित करने के लिए “घरमालकिन अधिनियम” ब नाने हेतु निवेदन पत्र सौंपा है. हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने जिस प्रकार महिलाओं को ‘तलाक तलाक तलाक’ के डर से कानून बनाकर मुक्ति दिलाई है उसी प्रकार अन्य सभी महिलाओं को भी ‘तुझे घर से निकाल देंगे’ अथवा ‘हम जैसे चाहें वैसी रह वरना यहाँ से निकल जा’ अथवा ‘हम जैसा कहें वैसा कर वरना यहाँ से निकल जा’ के डर से मुक्ति दिलाने हेतु हमारे निवेदन पर अवश्य ही विचार कर महिलाओं के व्यक्तित्व व अस्तित्व की सुरक्षा हेतु प्रभावशाली कानून बनाकर उनके द्वारा दिए गए महान संदेश “बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ” के अंतर्गत “बेटी को घर-मालकिन भी बनवाने” का युगांतरकारी महान परिवर्तन कर भारत को लैंगिक शोषण व असमानता से मुक्त करेंगे!!
इस अवसर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मंजु गुप्ता कछावा, राधा खत्री, शिप्रा शंकर, आरती राजपूत, आशा पारीक, नीतू पारीक, शशि गुप्ता, शिल्पा कोचर, ललिता कालरा, संगम रोहिल्ला, नेहा केसवानी, प्रिया पँवार, चाँदनी मेहता, माया सोनी, रीना पँवार, रेखा मोदी, रितु दुग्गल, मोना सक्सेना, अंकुर गुप्ता, निधि शर्मा, बसंती सोनी, भानु आनंद, चाँद शेखावत, ज्योति झांब, पिंकी जैन, प्रेमलता उपस्थित रहीं.

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!