अनूपगढ़ में शामिल करने के विरोध में खाजूवाला बंद:रात को कस्बे में ब्लैकआउट रहा तो दिन में दवा की दुकानें भी बंद, नए जिले की मांग मुखर
खाजूवाला को अब बीकानेर के बजाय अनूपगढ़ जिले की तहसील बनाने का विरोध तेज हो गया है। सोमवार के बाद मंगलवार को भी खाजूवाला का बाजार पूरी तरह बंद रहा। यहां तक कि दवाओं की दुकानों को भी बंद रखा गया। इससे पहले सोमवार रात क्षेत्र के लोगों ने अनूठा विरोध प्रदर्शन किया और अपने अपने घर की लाइट्स को बंद करके ब्लैकआउट किया। इस दौरान पूरा कस्बा अंधेरे में रहा और सिर्फ रोड लाइट्स की रोशनी रही।
राज्य सरकार ने सोमवार को ही अनूपगढ़ जिले का उद्घाटन किया था। क्षेत्र के विधायक और केबिनेट मंत्री गोविन्दराम मेघवाल को ही इस जिले के उद्घाटन का जिम्मा सौंपा गया था। अब उन्हीं के विधानसभा क्षेत्र में नए जिले का विरोध हो रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बीकानेर के बजाय अनूपगढ़ जिले में शामिल करने से कोई लाभ नहीं है। अलबत्ता नया जिला होने के कारण सुविधाएं भी नहीं मिलेगी। बीकानेर और अनूपगढ़ में महज दस किलोमीटर का अंतर है। अनूपगढ़ के बजाय बीकानेर के अधिकारी पहले मौके पर पहुंच सकते हैं।
विरोध के चलते मंगलवार को क्षेत्र के व्यापारियों ने बाजार से ही उपखंड मुख्यालय तक विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान “हम सब एक हैं” के नारे लगाने के साथ ही अनूपगढ़ में शामिल करने का विरोध किया गया। उधर, छत्तरगढ़ में भी विरोध धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। यहां भी व्यापारियों के साथ आम लोगों ने बैठक करके अनूपगढ़ के बजाय बीकानेर में रहने की मांग शुरू कर दी है। यहां भी व्यापारी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
Add Comment